लखनऊ। यौन शोषण के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता  स्वा।मी चिन्मेयानंद को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। कल ही यौन शोषण का आरोप लगाने वाली लॉ की छात्रा ने धमकी दी थी कि स्वामी चिन्मयानंद को गिरफ्तार किया जाए और अगर ऐसा नहीं होता है तो वह आत्महत्या कर लेगी।

हाईकोर्ट की देखरेख में बनाई गई एसआईटी ने आज कई दिनों की जद्दोजहद के बाद शाहजहांपुर में चिन्मेयानंद को गिरफ्तार किया है। इसके बाद एसआईटी ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री और यौन शोषण के आरोप स्वा मी चिन्म्यानंद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उन पर 376C, 354D, 342 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल चिन्मयानंद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। गिरफ्तार किए जाने के बाद चिन्मयानंद के वकील ने कोर्ट में अर्जी दी है कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। लिहाजा उन्हें लखनऊ के केजीएमसी में भेजा जाए।

चिन्मयानंद को आज सुबह शाहजहांपुर स्थित उनके मुमुक्ष आश्रम से गिरफ्तार किया गया और उसके बाद उनकी मेडिकल जांच कराई गई। इसके बाद उन्हें कोर्ट पेश किया गया जहां से चिन्मइयानंद को 14 दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया है। असल में लॉ की छात्रा ने कल ही धमकी दी थी अगर चिन्मयानंद को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह आत्महत्या कर लेगी। छात्रा का कहना था कि उसने एसआईटी को पर्याप्त सबूत दे दिए हैं और कोर्ट में अपना बयान भी दर्ज कर दिया है।

लेकिन इसके बावजूद चिन्मयानंद को गिरफ्तार नहीं किया है। गौरतलब है कि चिन्मयानंद पर उनके ही कॉलेज में पढ़ने वाली लॉ की छात्रा ने  दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था। हालांकि इसके बाद कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए थे। जिसके बाद चिन्मयानंद की मुश्किलें बढ़ गई थी।