लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक्शन में है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तब्लीगी जमात को लेकर पहले ही सख्त थे और अब यूपी के सहारनपुर में 66 अलग-अलग विदेशी जामातियों को सरकार ने अस्थायी जेल में स्थानांतरित कर दिया है। इससे  जरिए योगी आदित्यनाथ नाथ ने अभी तक छिपे और घरों में रह रहे जमातियों को सख्त संदेश दिया है।

इन जमातियों ने अपने क्वारंटिन पूरा कर लिया है। जिसके बाद इन्हें जेल में भेजने का फैसला किया है। असल में पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन में  एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद जमाती देशभर में फैल गए थे और इन्होंने सरकार को अपनी जानकारी नहीं दी थी। जिसके बाद यूपी सरकार ने सख्त  एक्शन लेते हुए जमातियों को पकड़ने का आदेश दिया था। हालांकि प्रदेश हो या फिर देश। कोरोना संक्रमण बढ़ाने में इनकी अहम भूमिका रही है। यूपी में करीब 59 फीसदी केस जमातियों के हैं।

जिसके कारण राज्य में संक्रमण फैला। अगर राज्य में ये जमाती  अपनी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को पहले ही दे देते तो राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होती और अभी तक लॉकडाउन भी प्रदेश में खुल चुका होता। राज्य सरकार के आदेश के बाद 66 में से 54  जमातियों को अस्थायी सुधार गृह में भेजा गया है जबकि 12 अन्य को देवबंद में रखा जाएगा। वहीं सोमवार को कानपुर पुलिस ने जमातियों की जानकारी देने वालों को इनाम देने का ऐलान किया था।

कानपुर पुलिस के मुताबिक जो भी अभी तक छिपे जमातियों के बारे में जानकारी देगा उसे10,000 का इनाम देगा। गौरतबल है कि पिछले महीने, तब्लीगी जमात सम्मेलन में हजारों भारतीयों और सैकड़ों विदेशियों ने भाग लिया था। इसके बाद 25,000 से अधिक तब्लीगी जमात के सदस्यों और उनके संपर्कों को केंद्र और राज्यों पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया गया। जो पकड़े में आए उन्हें क्वारंटिन किया गया। इस दौरान जमातियों ने जमकर उत्पात मचाया और स्वास्थ्य कर्मियों के से साथ बदसलूकी भी की।

18 हजार पार हुए संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोनोवायरस की संख्या 18,000 पार हो गई है वहीं 590 की मौतें कोरोना वायरस से हुई है।  जबकि अभी तक 3,252 मरीज ठीक हो गए हैं।