वीडियो शेयरिंग वेबसाइट यूट्यूब बुधवार को अचनाक बंद हो गई. इसके सर्वर में कुछ तकनीकी गड़बड़ी थी या कुछ और इस बात की अभी जानकारी नहीं है। बताई जा रही है। यदि आप यूट्यूब सुबह से चलाने की कोशिश कर रहे थे तो उस समय यह काम नहीं कर रहा था। 

यह समस्या केवल भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में यह काम नहीं कर रहा था। भारत में यूट्यूब को लेकर समस्या सुबह करीब 6:30 बजे शुरू हुई जिसका निवारण टीम यूट्यूब ने करीब 8:15 बजे किया। अब यूट्यूब पहले की तरह काम कर रहा है।

दुनिया की सबसे सबसे मशहूर वीडियो वेबसाइट के लिए यह चौंकाने वाली बात है। यूट्यूब ने इस बारे में एक बयान जारी किया था। यूट्यूब के बयान में कहा गया है कि साइट दुरुस्त करने की त्वरित कार्रवाई चल रही है जिसे जल्द सुलझा लिया जाएगा। इस वेबसाइट में छोटी खामियां तो अक्सर देखी जाती रही हैं लेकिन सर्वर डाउन होना बड़ी घटना है।

 

यू्ट्यूब ने अपने बयान में कहा, 'गड़बड़ी बताने के लिए धन्यवाद। यूट्यूब टीवी और यूट्यूब म्यूजिक एक्सेस में दिक्कत है। हम इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। साइट सही होते ही सूचित किया जाएगा. इस गड़बड़ी के लिए हमें खेद है।'