ट्रेवल डेस्क। दक्षिण भारत में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक सुंदर जगह है जो कुदरती खूबसूरती से भरपूर है।  इन्हीं में है कर्नाटक का हिल स्टेशन कुर्ग (Coorg Scotland of India)। कुर्ग पहाड़ियों, जंगलों, झील और  झरने के लिए मशहूर है। तो  गर्मियों में अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कुर्ग की यह 4 जगह घूम सकते हैं।



अब्बी फॉल्स (Abbey Falls in Coorg )
अब्बी  फॉल्स कुर्ग का एक खूबसूरत वॉटरफॉल है जो चट्टानों से टकराकर जमीन पर गिरता है।  इसे देखने के लिए दूर-दूर से सैलानी आते हैं। इस झरने के चारों तरफ हरे पौधों का पहाड़ है। फोटोग्राफी के लिए यह जगह भी बहुत खूबसूरत है। 


 

राजा सीट (Raja Seat )
राजा सीट कुर्ग की एक ऐसी जगह है जहां आप चाय और कॉफी का आनंद लेते हुए ऊंचाई से  पूरे कुर्ग  का नजारा देख सकते हैं। यहां से आपको हरे मैदान, पहाड़ और पहाड़ पर गिरते बादल नजर आएंगे जो एक अलग ही रोमांच पैदा करते हैं।

मड़ीकेरी रस्सी का पुल (High Ropes Course in Madikeri)
अगर आप एडवेंचर में यकीन करते हैं और पसंद करते हैं तो कुर्ग में मड़ीकेरी जाकर लकड़ी के रोपवे का आनंद ले सकते हैं। यहां डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है क्योंकि चलने से पहले आपकी सुरक्षा के इंतजाम यहां मौजूद रहते हैं।


 

मेरकारा गोल्ड स्टेट कॉफी प्लांटेशन (Coffee Plantation Walk)

कॉफी प्लांटेशन के इलाके में नाम से पता चल रहा है कि यहां काफी की खेती होती होगी साथ ही 8 किलोमीटर की रेंज में कॉफी के साथ-साथ मसाले भी उगाए जाते हैं। यहां के गाइड आपको कॉफी बनाने की पूरी विधि दिखाते हैं जिसमें करीब 1 घंटे का समय लगता है लेकिन आपको नई जानकारी मिलती है। 

 

मंडलपट्टी पीक (Mandalpatti Peak)
मंगल पट्टी 4050 फीट की ऊंचाई पर स्थित है जहां से आप प्रकृति के सुंदर नजारे देख सकते हैं। ट्रेकिंग के शौकीन लोग यहां ट्रैकिंग कर सकते हैं। कितनी ऊंचाई पर यहां सैलानियों के लिए बाथरूम, रेस्टरूम और रेस्टोरेंट भी मौजूद है। आमतौर पर पहाड़ी इलाकों में समान महंगा होता है इसलिए अगर आप मंगल पट्टी जा रहे हैं तो अपने साथ खाने पीने का सामान भी ले जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें 

ये महल या किला नहीं लखनऊ का 180 साल पुराना स्कूल है, आज़ादी की जंग.......