नई दिल्ली।  लोकसभा चुनाव 2024 में अपने चुनावी अभियान में सेना की अग्निपथ स्कीम को खराब बताते हुए मोदी सरकार पर विपक्ष ने लगातार हमला किया था। आज उसी स्कीम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के वार मेमाेरियल पर बोला। उन्होंने कहा कि अग्निपथ स्कीम सेना द्वारा किए गए जरूरी reforms का एक उदाहरण है। दशकों तक, संसद से लेकर अनेक कमिटीज तक में सेनाओं को युवा बनाने पर चर्चाएं होती रही हैं। भारत के सैनिकों की औसत आयु (Global Average) से ज्यादा होना, ये चिंता बढ़ाता रहा है। इसलिए ये विषय बरसों तक अनेक कमेटियों में भी उठा। लेकिन देश की सुरक्षा से जुड़ी इस चुनौती के समाधान की पहले इच्छाशक्ति नहीं दिखाई गई।

कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर वाॅर मेमोरिलय पहुंचे पीएम मोदी
कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर 26 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाॅर मेमाेरियल पहुंचे। वहां उन्होंने वीर जवानों के बलिदान को याद किया और श्रद्धाजंली दी। उन्होंने अपने संबोधन में देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले सैनिकों की शहादत की गौरवगाथा का बखान करते हुए कहा कि सेना का मतलब देश की आस्था है। उन्होंने अग्निपथ योजना पर बोलते हुए कहा कि इस स्कीम से देश सशक्त होगा। हम राजनीति नहीं राष्ट्रनीति के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वन रैंक वन पेंशन पर विपक्ष झूठ बोलता रहा। उन्होंने सवाल किया कि आखिर विपक्ष ने वॉर मेमोरियल क्यों नहीं बनाया।

अग्निवीर योजना को लेकर पीएम मोदी ने क्या किया दावा?
पीएम मोदी ने कहा कि अग्निपथ योजना के जरिए देश ने इस चिंता को एड्रेस किया है। अग्निपथ का लक्ष्य सेनाओं को युवा बनाना है....। अग्निपथ का लक्ष्य सेनाओं को युद्ध के लिए निरंतर योग्य बनाकर रखना है।  दुर्भाग्य से, राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इतने संवेदनशील विषय को कुछ लोगों ने राजनीति का विषय बना दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग सेना के इस reform पर भी अपने व्यक्तिगत स्वार्थ में झूठ की राजनीति कर रहे हैं। ये वही लोग हैं जिन्होंने सेनाओं में हजारों करोड़ के घोटाले करके हमारी सेनाओं को कमजोर किया। 

पीएम मोदी ने विपक्ष पर सेना को लेकर लगाया ये गंभीर आरोप
पीएम मोदी ने कहा कि ये वही लोग हैं जो चाहते थे कि एयरफोर्स को कभी आधुनिक फाइटर जेट ना मिल पाएं...। ये वही लोग हैं जिन्होंने तेजस फाइटर प्लेन को भी डिब्बे में बंद करने की तैयारी कर ली थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कारगिल विजय दिवस देश का स्वाभिमान दिवस है। उन्होंने चेतावनी लहजे में कहा कि पाक अपने नापाक मंसूबे में कभी कामयाब नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि आतंक के आका कान खोलकर सुन लें, हम उनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होने देंगे। पीएम ने कहा कि मेरे लिए दल नहीं देश सर्वोपरि है, लेकिन कुछ लोगाें की सोच को सुनकर हैरान हूं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश को गुमराह कर रहे हैं। वो कारगिल विजय दिवस को नहीं मनाना चाहते हैं। राष्ट्र के लिए बलिदान देने वाले वीर जवान अमर रहे। पाक के नापाक मंसूबे बेनकाब हुए थे। आज देश का सैन्य स्ट्रक्चर ज्यादा मजबूत है।
 


ये भी पढ़ें...
लेटेस्ट सरकारी नौकरियांः RBI ग्रेड ‌B ऑफिसर पोस्ट के लिए वैकेंसी, चेक अप्लाई प्रॉसेस

अग्निपथ योजना: अब इन 10 राज्यों की पुलिस भर्ती संग सेंट्रल फोर्स में मिलेगा अग्निवीरों को आरक्षण, जानें डिटेल