Investment Tips: हर पैरेंट्स अपने बच्चों का सुरक्षित भविष्य चाहता है। मौजूदा समय में लोग अपने बच्चों की पढ़ाई या शादी जैसे बड़े खर्चों के लिए भी बेहतरीन इंवेस्टमेंट प्लान चाहते हैं। अगर आप भी अपने बच्चों के लिए सेविंग और इंवेस्टमेंट करने की सोच रहे हैं, तो हम यहां आपको कुछ बेहतरीन सरकारी योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें इंवेस्ट कर आप अपने बच्चों का फ्यूचर सेफ बना सकते हैं। 

1. सुकन्या समृद्धि योजना 

सुकन्या समृद्धि योजना विशेष रूप से बेटियों के लिए शुरू की गई है, जो उनकी पढ़ाई और शादी के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराती है। आप चाहें तो सिर्फ ₹250 से बेटी के नाम पर एकाउंट खुलवा सकते हैं। एक फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक पैसा खाते में जमा किया जा सकता है। बेटी की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए। यह स्कीम आकर्षक ब्याज दर देती है, जो सरकार द्वारा समय-समय पर तय की जाती है।

2. पब्लिक प्रोविडेंट फंड 

पीपीएफ एक लॉन्ग टर्म निवेश योजना है, जो बच्चों के लिए आइडियल इंवेस्टमेंट प्लान बनकर उभरा है। सालाना न्यूनतम ₹500 और अधिकतम ₹1.5 लाख तक निवेश किया जा सकता है। 15 साल की लॉक-इन अवधि के साथ, यह योजना लंबे समय तक पैसा बढ़ाने में मदद करती है। इस पर सरकार द्वारा घोषित उच्च ब्याज दरें लागू होती हैं। निवेश, ब्याज, और मैच्योरिटी पर टैक्स छूट का भी बेनिफिट मिलता है। माता-पिता अपने बच्चों के नाम पर खाता खोल सकते हैं।

3. बालिका समृद्धि योजना 

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बेटियों के जीवन को बेहतर बनाने में यह योजना काफी काम आ सकती है। गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की बेटियों की पढ़ाई और भविष्य को सेफ बनाया जा सकता है। सरकार खुद बेटियों को लाभ उपलब्ध कराती है। बेटी के जन्म पर मां को ₹500 की आर्थिक मदद। सरकार बच्ची की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता देती है। 

4. राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र 

पूर्व से ही राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र सेविंग्स का एक बेहतरीन विकल्प है। खासियत है कि आप सिर्फ ₹1,000 से एकाउंट की शुरूआत कर सकते हैं। शुरूआती निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। यह योजना सुरक्षित और आकर्षक ब्याज दर उपलब्ध कराती है। पैरेंट्स चाहें तो अपने 10 साल या उससे अधिक उम्र के बच्चों का भविष्य भी सेफ कर सकते हैं। उनके भी नाम पर एकाउंट खुलवा सकते हैं। 

5. किसान विकास पत्र 

लॉन्ग टर्म सेविंग्स के लिए किसान विकास पत्र बेहतरीन योजना है, जो इंवेस्ट की गई धनराशि पर एक नियत समय में डबल पैसा देती है। इसमें भी ₹1,000 से निवेश शुरू किया जा सकता है। इंवेस्टमेंट करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। 115 महीनों (लगभग 9 साल 7 महीने) में निवेश की गई राशि डबल हो जाती है। नाबालिग बच्चों के नाम पर भी इंवेस्टमेंट करने का विकल्प है।

ये भी पढें-रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर: अब ऑनलाइन जमा होगा पेंशन फॉर्म, जानें नियम