Airtel Unlimited 5G Data Booster Packs: Airtel ने नए डेटा बूस्टर पैक पेश किए हैं। ये पैक यूजर्स को अनलिमिटेड 5G एक्सेस की अनुमति देंगे। ये मौजूदा 5G प्लान के बिना यूजर्स अनलिमिटेड 5G कनेक्टिविटी यूज कर सकेंगे। ये डेटा पैक यूजर्स को कैरियर द्वारा प्रोवाइड किए गए अनलिमिटेड 5G डेटा के अलावा एक्स्ट्रा 4G डेटा भी प्रदान करेंगे। देश में प्रतिद्वंद्वी नेटवर्क प्रोवाईडर्स की तरह एयरटेल ने हाल ही में पोस्टपेड और प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमतों में वृद्धि की है। इन बढ़ोत्तरी के साथ अनलिमिटेड 5G एक्सेस केवल मिनिमम 2GB डेली डेटा वाले प्लान तक सीमित था।

Airtel अनलिमिटेड 5G डेटा बूस्टर पैक लॉन्च
प्राइवेट टेलीकॉम प्रोवाईडर कंपनी Airtel ने एक प्रेस रिलीज जारी करके इसकी पुष्टि की है कि 1GB या 1.5GB डेली डेटा भत्ते वाले प्लान पर यूजर्स, जिनके पास 5G कनेक्टिविटी तक पहुंच नहीं है, अब नए अनलिमिटेड 5G बूस्टर पैक की मदद से इसे एक्सेस कर पाएंगे। इनकी कीमत 51 रुपये से शुरू होती है। Airtel के अनुसार, जो कस्टमर ऐसे प्लान पर हैं, जो अनलिमिटेड 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट नहीं करते हैं, वे इन बूस्टर पैक के साथ 5G सर्विसेज का यूज कर पाएंगे। ये देश में 51 रुपये, 101 रुपये और 151 रुपये की कीमतों पर उपलब्ध हैं। ये अनलिमिटेड 5G डेटा के अलावा क्रमशः 3GB, 6GB और 9GB के एक्स्ट्रा 4G डेटा एक्सेस के साथ आते हैं। इन बूस्टर पैक की वैलिडिटी, अन्य ऐड-ऑन प्लान की तरह किसी भी समय यूजर्स के मौजूदा प्लान के समान ही होती है।

Airtel के अनलिमिटेड 5G डेटा बूस्टर पैक कैसे काम करते हैं?
Airtel के अनलिमिटेड 5G डेटा बूस्टर पैक कैसे काम करता है, आईए बताते हैं। मान लो आप 929 रुपये के प्लान पर हैं, जिसमें 90 दिनों के लिए परडे 1.5GB 4G डेटा मिलता है और यह 15 अक्टूबर को समाप्त होने वाला है। अगर आप आज 101 रुपये का अनलिमिटेड 5G बूस्टर पैक चुनते हैं, तो अनलिमिटेड 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट 15 अक्टूबर तक चलेगा। भले ही आप अक्टूबर की शुरुआत में बूस्टर पैक के साथ रिचार्ज करते हैं, फिर भी यह आपके मौजूदा मेन प्रीपेड प्लान के साथ 15 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगा। इस स्थिति में परडे 1.5GB 4G डेटा और अनलिमिटेड 5G डेटा के अलावा, आपको एक्स्ट्रा 6GB 4G डेटा भी मिलेगा जो उसी डेट तक वैलिड है।


ये भी पढ़ें...
आपके एकाउंट में कितने दिन में आएगा ITR रिफंड का पैसा, लेट होने पर क्या करें, जाने पूरा प्रॉसेस