Alcohol Limit At Home: घर पर पार्टी हो या फिर आप शराब पीने के शौकीन हों, दोनों ही स्थितियों में कई लोग घर पर बड़ी मात्रा में शराब रखते हैं, लेकिन आपको बता दें कि अगर आपको कानून की जानकारी नहीं है, तो आपकी यह आदत महंगी भी पड़ सकती है। दरअसल, कानून के मुताबिक घर पर एक निश्चित मात्रा में ही शराब रखने की अनुमति है, जिसके लिए हर राज्य में अलग-अलग नियम हैं। ऐसे में आइए जानते हैं किस राज्य के लोगों को अपने घर पर कितनी शराब रखना कानूनन अपराध नहीं माना जाता है।

1. दिल्ली
दिल्ली में लोग अपने घर में 18 लीटर तक शराब रख सकते हैं। जिसमें बीयर और वाइन दोनों शामिल हैं। यहां 9 लीटर से ज्यादा रम, व्हिस्की, वोदका या जिन रखने की अनुमति है। दिल्ली से बाहर सिर्फ 1 लीटर शराब ले जाने की अनुमति है। 

2. हरियाणा
हरियाणा में एक व्यक्ति 6 ​​बोतल स्थानीय शराब (750 ML प्रत्येक), 18 बोतल IMFL (750 ML प्रत्येक), 6 बोतल से ज्यादा आयातित विदेशी शराब, 12 बोतल बीयर (650 ML), 6 बोतल रम (750 ML) रख सकता है। इसके अलावा यहां 6 ​​बोतल वोदका/साइडर/जिन (750 ML) और 12 बोतल वाइन भी रखा जा सकता है।

3. पंजाब
यहां कोई भी व्यक्ति 1.5 लीटर विदेशी शराब (भारत में निर्मित और आयातित दोनों) रख सकता है। इसके अलावा यहां के लोगों को 2 लीटर वाइन व 6 लीटर बीयर रखने की भी अनुमति है।

4. उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोग कानूनी सीमा के अनुसार 1.5 लीटर विदेशी शराब (भारत में निर्मित और आयातित दोनों), 2 लीटर वाइन और 6 लीटर बीयर रख सकते हैं।

5. आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश के निवासी बिना परमिट के अपने घर में तीन बोतल भारतीय निर्मित विदेशी शराब (IMFL) या विदेशी शराब और छह बोतल बीयर रख सकते हैं।

6. अरुणाचल प्रदेश
वैध शराब लाइसेंस के बिना, अरुणाचल प्रदेश में आबकारी अधिनियम के तहत 18 लीटर से अधिक IMFL या देशी शराब रखना प्रतिबंधित है।

7. पश्चिम बंगाल
यहां 21 वर्ष से अधिक आयु का व्यक्ति भारत में निर्मित विदेशी शराब की 6 बोतलें (प्रत्येक 750 ML) खरीदकर रख सकता है। बिना लाइसेंस के 18 बीयर की बोतलें रख सकते हैं।

8. असम
असम में प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 12 बोतल IMFL, 4.5 लीटर रेक्टिफाइड या डिनेचर्ड स्पिरिट और 3 बोतलें (प्रत्येक 750 ML) की खुदरा बिक्री की जा सकती है।

9. गोवा
गोवा में लोग अपने घर में 12 IMFL बोतलें, 24 बीयर की बोतलें, 18 देशी शराब की बोतलें और 6 बोतल रेक्टिफाइड और डिनेचर्ड स्पिरिट रख सकते हैं।

10. हिमाचल प्रदेश
यहां एक व्यक्ति घर में 48 बीयर की बोतलें और 36 व्हिस्की की बोतलें रख सकता है।

11. केरल
केरल में घर में 3 लीटर IMFL और 6 लीटर बीयर रखने की अनुमति है।

12. मध्य प्रदेश
MP में हाई इनकम वाले व्यक्ति अपने घर में 100 महंगी शराब की बोतलें रख सकते हैं।

13. महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में शराब पीने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता होती है। यहां के लोगों को डोमेस्टक और इंपोर्टेट दोनों तरह के एल्कोहल की खरीद, परिवहन और खपत के लिए भी परमिट की आवश्यकता होती है।

14. राजस्थान
राजस्थान के लोग अपने  घर में 12 बोतलें (या 9 L) तक IMFL रख सकते हैं।

15. जम्मू और कश्मीर
यहां रहने वाले लोग अपने घर में 12 बोतल IMFL (750 ML JK देसी व्हिस्की सहित) और 12 बीयर की बोतलें  (650 ML प्रत्येक) रख सकते हैं।

ये हैं शराबबंदी वाले राज्य
मिजोरम, गुजरात, बिहार, नागालैंड और लक्षद्वीप शराबबंदी वाले राज्य हैं। इन राज्यों में शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। अगर कोई यहां कानून का उल्लंघन करता है तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।


ये भी पढ़ें...
देश के डाकघरों की हालत को लेकर सरकार की मंशा सुन चौंक जाएंगे आप