RBI new rule 2025: 1 मई 2025 से ATM से पैसे निकालना महंगा हो जाएगा! RBI ने इंटरचेंज शुल्क बढ़ाने की मंजूरी दी। जानिए नए चार्ज, फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट और बढ़ी हुई फीस की पूरी जानकारी।
Free ATM Transactions Limit: अगर आप एटीएम (ATM) से पैसे निकालते हैं, तो आपके लिए ये खबर बेहद जरूरी है। 1 मई 2025 से ATM ट्रांजेक्शन पर लगने वाला चार्ज बढ़ने वाला है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एटीएम इंटरचेंज फीस बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसका असर उन सभी ग्राहकों पर पड़ेगा जो होम बैंक नेटवर्क के बाहर के एटीएम से पैसे निकालते हैं।
1 मई से कितना बढ़ेगा चार्ज?
रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक अगर ग्राहक अपने होम बैंक के एटीएम की जगह किसी दूसरे नेटवर्क के बैंक एटीएम से पैसे निकालते थे तो उन्हें हर ट्रांजेक्शन पर 17 रुपये का चार्ज देना पड़ता था, जो 1 मई से बढ़कर 19 रुपये हो जाएगा। इसके अलावा अगर दूसरे बैंक के एटीएम से बैलेंस चेक किया जाता था तो उस पर 6 रुपये का शुल्क लगता था, जो अब बढ़कर 7 रुपये हो जाएगा।
फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट क्या है?
यहां आपको बता दें कि ये चार्ज तब लगते हैं जब बैंक यूजर अपनी मुफ्त मासिक ट्रांजेक्शन लिमिट के बाद पैसे निकालते हैं। मेट्रो शहरों में होम बैंक के अलावा दूसरे बैंकों के एटीएम से मुफ्त ट्रांजेक्शन की सीमा 5 तय की गई है, जबकि गैर-मेट्रो शहरों में यह मुफ्त ट्रांजेक्शन की सीमा तीन है। यह चार्ज तभी लागू होगा जब आप अपनी महीने की फ्री लिमिट पार कर लेंगे।
यह भी पढ़ें... Top-10 Toll Plazas: कौन सा हाईवे बना पैसों की खान और क्यों हो रही जबरदस्त कमाई?
क्यों बढ़ रहे हैं ATM ट्रांजेक्शन चार्ज?
व्हाइट-लेवल ATM ऑपरेटर्स (WLAOs) लंबे समय से बढ़ती ऑपरेशनल लागत को लेकर इंटरचेंज फीस बढ़ाने की मांग कर रहे थे। NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) के प्रस्ताव को RBI ने स्वीकार कर लिया है, जिससे अब छोटे बैंकों पर दबाव बढ़ सकता है।
ATM यूजर्स के लिए अलर्ट!
अगर आप भी ATM से बार-बार पैसे निकालते हैं, तो यह नया नियम आपकी जेब पर असर डाल सकता है। बेहतर होगा कि आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का अधिक इस्तेमाल करें और कैश निकालने की जरूरत को कम करें।
यह भी पढ़ें... Wife को बनाएं को-ऑनर और लोन से लेकर टैक्स तक में करें लाखों की बचत, जानिए कैसे?
Last Updated Mar 26, 2025, 1:15 PM IST