हुंडई ने i20 हैचबैक की CSD कीमतें जारी की हैं, जिससे देश के जवान बड़ी बचत कर सकते हैं। जानें, अगस्त 2024 में हुंडई i20 के वेरिएंट-वार CSD मूल्य।
नई दिल्ली। हुंडई ने 2024 i20 की CSD कीमत जारी कर दी है, जो एक्स-शोरूम कीमत से काफी कम है। CSD ग्राहकों को फिलहाल 1.57 लाख रुपये की छूट मिल रही है। आइए जानते हैं इसकी डिटेल।
कहां और किसे मिलेगी हुंडई की इस कार में स्पेशल छूट?
हुंडई (Hyundai) ने देश के जवानों के लिए i20 हैचबैक की CSD (कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट) कीमतें जारी कर दी हैं। CSD के जरिए कार खरीदने वाले ग्राहकों को आमतौर पर बाजार की तुलना में बेहद कम कीमत में वाहन मिलते हैं। ऐसे में अगर आप सेना में हैं और हुंडई i20 खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपके पास एक बेहतरीन मौका है।
हुंडई ने i20 के प्राइज को किया अपडेट
हाल ही में हुंडई ने i20 की कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) कीमतों को अपडेट किया है। CSD कीमतें एक्स-शोरूम कीमतों की तुलना में काफी कम हैं। आइए जानते हैं कि हमारे देश के भारतीय सेना के जवान CSD चैनल से i20 खरीदकर कितनी सेविंग कर सकते हैं।
अगस्त 2024 में हुंडई i20 CSD प्राइज लिस्ट
- 1. मैग्ना 1.2L पेट्रोल-मैनुअल: रु. 6,45,277
- 2. स्पोर्ट्समैनशिप 1.2L पेट्रोल-मैनुअल: रु. 7,02,413
- 3. यह 1.2L पेट्रोल-मैनुअल: रु. 7,97,893
- 4. वह (O) 1.2L पेट्रोल-मैनुअल: रु. 8,42,814
- 5. स्पोर्ट्समैनशिप 1.2L पेट्रोल-ऑटोमैटिक: रु. 8,08,473
- 6. वह(O) 1.2L पेट्रोल-ऑटोमैटिक: रु. 9,62,777
इन लोगों को मिलेगा स्पेशल बेनीफिट
हुंडई i20 की CSD कीमतें मानक एक्स-शोरूम कीमत की तुलना में लगभग 1.3 लाख रुपये से 1.57 लाख रुपये तक सस्ती हैं। इसके चलते भारतीय सेना के जवानों को इस डिस्काउंट का लाभ उठाने का शानदार अवसर मिल रहा है। इस ऑफर का लाभ भारत की तीनों सेनाओं इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी और इंडियन एयरफोर्स से जुड़े जवानों को मिल रहा है। यदि आप कैंटीन से हुंडई i20 खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो जल्द ही इस अवसर का लाभ उठाएं।
ये भी पढ़ें...
लेटेस्ट ऑफरः इस बैंक की FD पर मिल रहा 7.85% ब्याज, जानें बाकी के इंटरेस्ट रेट
Last Updated Aug 21, 2024, 1:36 PM IST