Union Budget 2024-25 Latest News (यूनियन बजट 2024 लेटेस्ट न्यूज अपडेट): वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट 2024-25 संसद में पेश किया। इस बजट में किसानों, महिलाओं और युवाओं पर खास ध्यान दिया गया है। बजट की 9 प्राथमिकताओं में कृषि, रोजगार, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, इनोवेशन, मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय शामिल हैं। प्रमुख घोषणाओं में मुफ्त राशन की व्यवस्था, रोजगार योजनाएँ, बिहार में एक्सप्रेसवे, स्किल मॉडल लोन और महिलाओं को प्राथमिकता दी गई है
Budget 2024 in Hindi Live: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) संसद में पेश कर रही हैं। जहां 11 बजे वित्त मंत्री ने संसद में बजट (Budget 2024 news) पेश करना शुरू किया। इससे पहले उन्होंनों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की थी। यूनियन बजट 2024 में किसानों ,महिलाओं और युवाओं का खास रखा गया है। मोदी सरकार बजट 2024 से 2047 तक विकसित भारत की नींव रखने के लिए प्रयासरत है।
1) यूनियन बजट 2024-24 (Union Budget 2024-25) की बड़ी बातें
बजट 2024 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मौजूदा बजट 9 प्राथमिकताओं को पूरा करता हैं जो विभिन्न क्षेत्रों में विकास की क्रांति लेकर आएगा। वित्त मंत्री ने किया इन 9 प्राथमिकताओं का जिक्र किया। ये प्राथमिकताएं कुछ इस प्रकार हैं-
- 1) कृषि क्षेत्र में उत्पादकता-लचीलापन लाने के लिए सरकार का प्रयास
- 2) रोजगार-कौशल विकास को मजबूत किया जाएगा
- 3) शहरी विकास को बढ़ाया दिया जाएगा।
- 4) ऊर्जा सुरक्षा पर फोकस
- 5) अगली पीढ़ी के सुधार की प्राथमिकता
- 6) इनोवेशन,रिसर्च और विकास
- 7) समावेशी मावन संसाधन विकास और सामाजिक न्याय
- 8) विनिर्माण सेवाओं पर फोकस
- 9) शहरी विकास प्राथमिकता
बजट 2024 को इन्हीं 9 प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है।
2) Budget 2024-25 live updates and latest news: यूनियन बजट 2024 के बड़े ऐलान
- 1) अभी 5 सालों तक मुफ्त राशन की व्यवस्था चलती रहेगी
- 2) रोजगार के लिए सरकार 3 प्रमुख योजनाओं पर काम करेगी
- 3) बिहार में बनेंगे 3 नए एक्सप्रेस वे (बोधगया-वैशाली एक्सप्रेस वे) (पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे) और बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन पुल का निर्माण किया जाएगा।
- 4) बिहार में एक्सप्रेस वे निर्माण के लिए 26 हजार करोड़ रुपए
- 5) छात्रों को मिलेगा 7.5लाख का स्किल मॉडल लोन
- 6) पहली बार नौकरी करने वालों को एक्स्ट्रा पीएफ दिया जाएगा।
- 7) नौकरियों में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- Budget 2024: 163 साल पेश हुआ पहला बजट,जानें 12 दिलचस्प फैक्ट
Last Updated Jul 23, 2024, 7:11 PM IST