IndiGo Airline: भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो अपने कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष 2023-24 (FY24) के लिए कंपनी की लाभप्रदता में प्रत्याशित वापसी (Expected return to profitability) में उनके योगदान के सम्मान में डेढ़ महीने के वेतन के बराबर बोनस देगी। हमेशा से अपने निर्णयों को लेकर चर्चा में रहने वाली इंडिगो एयरलाइन ने एक हफ्ते पहले ही 25 अप्रैल 2024 को यूरोपीय विमान निर्माता कम्पनी एयरबस को 30ए 350-900 वाइड बॉडी विमानों के लिए ऑर्डर दिया है। जिसका सौदा 4 से 5 अरब डॉलर के बीच होने का अनुमान है।

IndiGo Airline: बोनस देने की किसने की घोषणा?
इंडिगो के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी सुखजीत पसरीचा ने कर्मचारियों को एक मैसेज भेजकर एयरलाइन की कोविड 19  महामारी के दौरान महत्वपूर्ण फाइनेंसियल इम्पैक्ट को स्वीकार किया और 2022 की दूसरी छमाही से कंपनी के ठोस प्रदर्शन की प्रशंसा की है। पसरीचा ने स्पष्ट किया कि ये बोनस पाॅजिटिव ऑपरेशन और फाइनेंसियल रिजल्ट एचीव्ड करने पर दिया जा रहा है। यह फैसला चौथी तिमाही और पूरे साल के वित्तीय परिणामों की घोषणा से पहले आया है।

IndiGo Airline: कोविड 19 के बाद कंपनी के शेयरों में आया उछाल
कोविड 19 महामारी के बाद घरेलू यात्री यातायात में वृद्धि के कारण इंडिगो के डोमेस्टिक ऑपरेशन में कई अन्य इंटरनेशनल एयरलाइनों की तुलना में तेजी से सुधार देखा गया है। यह पाॅजिटिव ट्रेंड कंपनी के शेयर मूल्य में भी दिखा। जो पिछले वर्ष में 93 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है। इंडिगो के शेयरों का 52 सप्ताह का हाईएस्ट और लोएस्ट क्रमशः 4,179.10 रुपये और 2,130.30 रुपये है।

IndiGo Airline: दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी एयरलाइन बनी इंडिगो
द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार इंडिगो के मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई, जिससे यह अप्रैल 2024 में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी एयरलाइन बन गई। विश्लेषकों का अनुमान है कि FY24 के लिए 7,500-8,000 करोड़ रुपये का स्वस्थ लाभ होगा, जो कि 306 रुपये से एक महत्वपूर्ण सुधार है। 

IndiGo Airline: कंपनी की नजर है लॉन्ग-हॉल मार्केट पर 
भारत के डोमेस्टिक मार्केट में 60 प्रतिशत की प्रमुख हिस्सेदारी के साथ इंडिगो अब लंबी दूरी के मार्गों पर अपनी नजरें गड़ाए है। यह विस्तार उन्हें एयर इंडिया, एमिरेट्स और कतर एयरवेज जैसे प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ खड़ा करेगा। 


ये भी पढ़ें...
कमाल की है ये ट्रिक- टैग करते ही WhatsApp पर नहीं आएग कोई मैसेज?