Toll Tax Rates: आज से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (DME) और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (EPE) पर टोल फीस में 5 परसेंट की वृद्धि हो गई है। यह अपडेट भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) से आया है। संशोधन के बाद यात्रियों को टोल फीस में वृद्धि देखने को मिलेगी। चार पहिया या हल्के वाहनों के लिए टोल फीस 45 रुपये से 160 रुपये तक होगा, जबकि भारी वाहनों को यात्रा की गई दूरी के आधार पर 40 रुपये से 250 रुपये के बीच पेमेंट करना होगा।

135 किमी. लंबे एक्सप्रेस वे का ये है टोल रेट 
वर्तमान में एक्सप्रेसवे 135 किमी तक फैला है, जिस पर टोल दरें 2.19 रुपये प्रति किमी. निर्धारित की गई हैं। उल्लेखनीय है कि दिल्ली और गाजियाबाद के बीच ट्रैफिक के लिए कोई टोल नहीं है। इसलिए इधर से गुजरने वालों को नए टोल टैक्स की झंझट नहीं रहेगी, लेकिन अन्य क्षेत्र से आने-जाने वालों को बढ़े टैक्स के नए रेट से आज से ही पेमेंट करना पड़ रहा है। 

मेरठ के आस पास के लाेगों को कितना चुकाना होगा टोल टैक्स?
मेरठ के आसपास के क्षेत्रों में संशोधन के बाद टोल रेट में वृद्धि देखी गई है। उदाहरण के लिए सराय काले खां से काशीपुर टोल प्लाजा तक 82 किलोमीटर की यात्रा के लिए अब हल्के वाहनों को 160 रुपये देने होंगे, जबकि मिनी बसों और हल्के कामर्शियल वाहनों को 250 रुपये देने होंगे। मेरठ और इंदिरापुरम के बीच यात्रियों को अब हल्के वाहनों के लिए 110 रुपये और भारी वाहनों के लिए 175 रुपये देने होंगे। मेरठ से डूंडाहेड़ा तक हल्के वाहनों के लिए टोल फीस 85 रुपये और भारी वाहनों के लिए 140 रुपये है। इसी तरह मेरठ से डासना तक हल्के वाहनों के लिए टोल फीस 70 रुपये और भारी वाहनों के लिए 115 रुपये है।

ये भी पढ़ें...
भारत के नेशनल हाईवे पर हैं कितने टोल प्लाजा-जहां 5% तक बढ़ गया टैक्स