Railway Station in UP: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए। जानें स्मृति ईरानी के प्रस्ताव पर आधारित इन नए नामों और उनके कोड के बारे में विस्तृत जानकारी।
Name of Railway Station Changed in UP Amethi: उत्तर प्रदेश में मंगलवार की शाम 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने का ऐलान किया गया। यह सभी स्टेशन अमेठी जिले में स्थित हैं, जिसे कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। यह परिवर्तन काफी समय से प्रतीक्षित था, क्योंकि पूर्व सांसद स्मृति ईरानी की तरफ से इन स्टेशनों का नाम बदलने के लिए पत्र लिखा गया था। अब इन स्टेशनों के नाम देवी मंदिरों और महापुरुषों के नाम पर रखे गए हैं।
आपको बता दें कि इस प्रस्ताव को गृह मंत्रालय, प्रौद्योगिकी मंत्रालय और सर्वे ऑफ इंडिया की स्वीकृति मिल चुकी थी। यह मंजूरी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मिली थी। नाम बदलने की अंतिम मंजूरी रेलवे द्वारा दी जाती है, जो अब पूरी हो चुकी है। अब बहुत जल्दी इन स्टेशनों पर नए नामों वाले बोर्ड के अलावा विभागीय वेबसाइट पर भी नए नाम दिखने लगेंगे। वैसे, इससे पहले भी मोदी सरकार में यूपी के रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए हैं।
बदलाव के अनुसार नए नाम
स्थानीय पहचान और धार्मिक मान्यताओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशनों के नामों में बदलाव किए गए हैं।
कासिमपुर हाल्ट का नाम बदलकर जायस सिटी कर दिया गया है।
जायस को गुरु गोरखनाथ धाम नाम दिया गया है।
मिसरौली अब मां कालिकन धाम के नाम से जाना जाएगा।
बानी को स्वामी परमहंस धाम नाम से पुकारा जाएगा।
निहालगढ़ का नाम महाराजा बिजली पासी रखा गया है।
अकबरगंज अब मां अहोरवा भवानी धाम के नाम से जाना जाएगा।
वजीरगंज हाल्ट अब अमर शहीद भाले सुल्तान के नाम से जाना जाएगा।
फुरसतगंज का नाम तपेश्वरनाथ धाम किया गया है।
नए नामों के साथ कोड भी जारी
इन स्टेशनों के नामों के साथ-साथ रेलवे ने नए कोड भी जारी किए हैं, जो रेलवे के संचालन और यात्रियों के लिए आसान पहचान के मकसद से किए गए हैं। जानिए किस स्टेशन को क्या कोड दिया गया।
जायस सिटी (JAIC)
गुरु गोरखनाथ धाम (GUGD)
मां कालिकन धाम (MKMD)
स्वामी परमहंस धाम (SWPS)
महाराजा बिजली पासी (MBLP)
मां अहोरवा भवानी धाम (MABM)
अमर शहीद भाले सुल्तान (ASS)
तपेश्वरनाथ धाम (THWM)
ये भी पढें-टोल टैक्स में 100% छूट, जानें कौन से वाहन और लोग हैं इस सुविधा के हकदार!...
Last Updated Aug 28, 2024, 9:06 AM IST