EPFO Interes Rate: EPFO ​के  7 करोड़ मेंबर्स  के लिए बड़ी खुशखबरी है। यूनियन फाईनेंस मिनिस्ट्री ने ईपीएफओ को लेकर बड़ा ऐलान किया है। मंत्रालय ने कर्मचारी भविष्य निधि जमा (EPFO) के इंटरेस्ट रेट में बढ़ोत्तरी को मंजूरी दे दी है। इस साल फरवरी में कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) संगठन ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए इंटरेस्ट रेट बढ़ाकर 8.25 फीसदी करने की घोषणा की थी, जिसे अब वित्त मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है।

EPFO जमा पर कितने परसेंट बढ़ा इंटरेस्ट रेट?
ईपीएफओ ने 2023-24 के लिए नई ब्याज दर पिछले साल की 8.15% इंटरेस्ट रेट से बढ़ाकर 8.25% कर दी है। EPFO ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए कहा कि EPF मेंबर फाईनेंसियल ईयर 2023-24 के लिए 8.25%  इंटरेस्ट का बेनीफिट लें। नए रेट मई 2024 में नोटिफाईड किए गए थे। अब कर्मचारियों को बस अपने पीएफ एकाउंट में ब्याज जमा होने का इंतजार है।

सोशल मीडिया पर EPFO ने शेयर किया लेटेस्ट अपडेट
EPFO ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा कि EPF मेंबरों के लिए इंटरेस्ट रेट क्वाटर्ली  घोषित नहीं किए जाते है। आम तौर पर वार्षिक ब्याज दर वित्तीय वर्ष की समाप्ति के बाद अगले फाईनेंसिय ईयर की पहली तिमाही में घोषित किए जाते है। इसलिए EPF मेंबरों के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 8.25% की इंटरेस्ट रेट भारत सरकार द्वारा पहले ही एप्रूव्ड की जा चुकी है, जिसे ईपीएफओ ने 31 मई 2024 को नोटीफाईड किया है। इन रिवाईज रेट्स पर इंटरेस्ट पहले से ही निवर्तमान सदस्यों को उनके लास्ट PF सेटलमेंट में दिया जा रहा है। इसमें कहा गया है कि 23,04,516 क्लेम्स का सेटलमेंट किया गया है, जिसमें सदस्यों को 8.25% प्रति वर्ष की लेटेस्ट घोषित इंटरेस्ट रेट सहित 9260,40,35,488 रुपये का एमाउंट डिस्ट्रीब्यूट किया गया है। 

EPFO एकाउंट का बैलेस चेक करने के लिए क्या करें?
सबसे पहले ऑफिसियल उमंग ऐप पर जाएं।
वहां लॉग इन करें और अपने मोबाइल डिवाइस पर अपनी EPF पासबुक एक्सेस करें।

EPFO वेबसाइट पर जाकर करें चेक
EPFO इंडिया की वेबसाइट पर जाएं और “कर्मचारियों के लिए” ऑप्शन पर जाएं।
“सर्विस” टैब के अंतर्गत “मेंबर पासबुक” पर क्लिक करें।
लॉग इन करने के लिए अपने UAN, पासवर्ड और कैप्चा का यूज करें। रजिरस्ट्रेशन के 6 घंटे के भीतर आपकी पासबुक दिखाई देगी।

SMS सर्विस के जरिए भी कर सकते हैं चेक
SMS सर्विस का उपयोग करने के लिए 7738299899 पर “EPFOHO UAN” मैसेज भेजें।

मिस्ड कॉल सर्विस भी है एक्टिव
आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल देकर पासबुक डिटेल प्राप्त कर सकते हैं।

 


ये भी पढ़ें...
सरकारी स्कीम्स: बिहार पुलिस कांस्टेबल एग्जाम 2024 का शेड्यूल जारी- इस दिन से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड