नयी दिल्ली। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी AI की आजकल खूब चर्चा हो रही है। आप भी सोच रहे होंगे कि AI का यूज घर में कैसे किया जा सकता है? Google अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए एआई टूल बना रहा है। कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में लोग सामान्य कामों में भी एआई की मदद लेंगे। एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai) ने बताया है कि वह अपने घर में एआई का कैसे यूज कर रहे हैं? आइए उसके बारे में जानते हैं। 

घर पर गूगल लेंस का कैसे करते हैं यूज?

रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का कहना है कि वह घर पर अपने बच्चों की पढ़ाई में AI का यूज करते हैं। बच्चे को होमवर्क में मदद के लिए गूगल लेंस यूज करते हैं। दिलचस्प अंदाज में वह कहते हैं कि जब मेरा बेटा कभी मैथ के सवालों को हल करने में मुझसे हेल्प मांगता है तो मैं चालाकी से इसका यूज करता हूॅं। बेटे के सामने सोचने का दिखावा करता हॅूं। पर उस दरम्यान मैं गूगल लेंस की मदद से उस सवाल का जवाब ढूंढने की कोशिश में लगा रहता हॅूं। दरअसल, वह दो बच्चों के पिता हैं।

टेक्नोलॉजी के शुरूआती दिनों में उत्साह

AI को लेकर सुन्दर पिचाई ने कहा कि टेक्नोलॉजी को लेकर शुरूआती दिनों में हमेशा उत्साह रहता है। वही AI के साथ भी है। अभी एआई के साथ हम लोग शुरूआती दौर में हैं। आने वाले दिनों में इस सेक्टर में काफी कुछ किया जाना बाकी है। काफी लंबा रास्ता तय किया जाना है। इस सफर में उत्साह बना रहेगा। उनका मानना है कि इस सफर के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। 

चैटबॉट को लेकर दिया ये जवाब

सबसे बड़ा सवाल यह उठता रहा है कि सर्च इंजन के मामले में गूगल ने दिग्गज कम्पनियों को पछाड़ा। दुनिया में नंबर एक की जगह बनाई। ऐसे में एआई के मामले में कम्पनी थोड़ी पीछे दिख रही है। चैटबॉट के मामले में OpenAI और Microsoft आगे निकल गए हैं। पिचाई कहते हैं कि सर्च, ईमेल और इंटरनेट ब्राउजर बनाने वाली पहली कम्पनी गूगल नहीं थी। फिर भी उसने अपनी जगह बनाई। एआई में अभी हम शुरूआती स्टेज में हैं। वैसे तकनीक को लेकर कम्पनियों के लिए बीच रेस हमेशा से ही लगी रहती है। 

ये भी पढें-ये है बेस्ट सेविंग प्लान-सिर्फ 250 रुपये प्रतिदिन करें इन्वेस्ट और पाएं 24 लाख…स्कीम का ये है पूरा ड...