IBPS क्लर्क एग्जाम 2024: बैंकिंग कार्मिक सेलेक्शन इंस्टीट्यूट (IBPS) आज 21 जुलाई को CRP क्लर्क XIV के लिए ऑनलाइन अप्लाई प्रॉसेस बंद कर देगा। इच्छुक कैंडिडेट ऑफिसियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। भर्ती अभियान का लक्ष्य 6,128 पोस्ट्स को भरना है। IBPS क्लर्क प्रिलिम्स एग्जाम अगस्त 2024 में आयोजित की जाएंगी और मेन एग्जाम अक्टूबर में होगी।

IBPS क्लर्क एग्जाम 2024 का अप्लाई करने के लिए फॉलों करें ये स्टेप

  1. ऑफिसियल वेबसाइट, ibps.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर हालिया अपडेट के तहत "CRP - क्लर्क - XIV" पर क्लिक करें।
  3. पोस्ट के लिए अप्लाई करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  4. लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त करने के लिए एक एकाउंट बनाएं।
  5. लॉग इन करें और आवेदन पत्र पूरा करें।
  6. आवश्यक स्कैन किए गए डाक्यूमेंट अपलोड करें और अप्लाई फीस का पेमेंट करें।
  7. फ्यूचर के संदर्भ के लिए कंफरमेंशन डाक्यूमेंट डाउनलोड करें।

IBPS क्लर्क 2024 की इंप्वार्टेंट डेट क्या हैं?

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और अप्लाई एडिट: 1 जुलाई से 21 जुलाई 2024।
  • अप्लाई फीस का ऑनलाइन पेमेंट: 1 जुलाई से 21 जुलाई 2024।
  • प्री-एग्जाम ट्रेनिंग (PET): 12 अगस्त से 18 अगस्त 2024।
  • प्रीलिम्स एग्जम कॉल लेटर: अगस्त 2024।
  • प्रीलिम्स एग्जाम: अगस्त 2024
  • प्रीलिम्स एग्जाम रिजल्ट : सितंबर 2024।
  • मेन एग्जाम कॉल लेटर डाउनलोड करें : सितंबर या अक्टूबर 2024।
  • मेन एग्जाम: अक्टूबर 2024।
  • प्रिविजनल एलॉटमेंट: अप्रैल 2025

IBPS क्लर्क एग्जाम 2024 की कितनी है एज लिमिट?

  • कैंडिडेट की एज 1 जुलाई, 2024 तक 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए, अर्थात उनका जन्म 2 जुलाई 1996 और 1 जुलाई 2004 के बीच हुआ होना चाहिए।

IBPS क्लर्क एग्जाम 2024 की अप्लाई फीस कितनी है?

  • जनरल कैटेगरी: 850 रुपये (GST सहित) SC, ST, PWBD, ESM और DESM कैटेगरी : 175 रुपये।

आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा 2024 का कैसा है एग्जाम पैटर्न?
क्लर्क के लिए IBPS क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम के पेपर में अंग्रेजी भाषा, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रिजनिंग एबिलिटी पर सेक्शन शामिल हैं, जिसमें 100 नंबर्स के 100 क्वेश्चन शामिल हैं। अक्टूबर में होने वाली IBPS मेन एग्जाम 2024 160 मिनट तक चलेगी और 200 नंबर्स की होगी। कैंडिडेट ऑफिसियल वेबसाइट पर प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के लिए भाग लेने वाले बैंकों में नौकरी की वैकेंसी पा सकते हैं। उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि अप्लाई केवल एक राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में पदों के लिए किए जा सकते हैं।

 


ये भी पढ़ें...
सरकारी स्कीम्स: फेंक आधार कार्ड बनाने वालों की अब खैर नहीं! गर्वनमेंट करेगी सख्त कार्रवाई