Income Tax Save: अगर आप टैक्स पेमेंट पर बचत करना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। ऐसे में आज हम आपको ऐसी तरकीबें बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपना पैसा बचा सकते हैं। इनकम टैक्स टाइम पर जमा करना जरूरी है, लेकिन आप कुछ तरीकों से टैक्स पेमेंट पर सेविंग कर सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको ऐसी तरकीबें बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपना पैसा सेव कर सकते हैं। दरअसल, आप चुनिंदा क्रेडिट कार्ड के जरिए इनकम टैक्स भरकर बंपर सेविंग कर सकते हैं।

कुछ ही क्रेडिट कार्ड देते हैं इनकम टैक्स पर रिवार्ड प्वाइंट
ET से बात करते हुए CardInsider.com के को-फाउंडर और CTO अंकुर मित्तल ने बताया कि भारत में कुछ ही क्रेडिट कार्ड इनकम टैक्स पर रिवॉर्ड पॉइंट देते हैं। कुछ चुनिंदा कार्ड, जैसे HDFC BizBlack और HDFC BizPower क्रेडिट कार्ड टैक्स पेमेंट पर रिवॉर्ड पॉइंट देते हैं। ये कार्ड इनकम टैक्स और GST पेमेंट पर क्रमश: 16% और 8 तक की बचत करते हैं।
 

इन क्रेडिट कार्ड पर मिलता है माइलस्टोन रिवॉर्ड
अंकुर मित्तल ने आगे बताया कि इनके अलावा आप SBI विस्तारा कार्ड/ IDFC विस्तारा कार्ड जैसे अन्य क्रेडिट कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो इनकम टैक्स के पेमेंट पर माइलस्टोन रिवॉर्ड भी देते हैं, जैसे कि SBI विस्तारा कार्ड/IDFC विस्तारा कार्ड, जहां आप माइलस्टोन तक पहुंचने पर कॉम्प्लीमेंट्री फ्लाइट टिकट पा सकते हैं।

ITR फाइल करने की ये है लास्ट डेट
अगर आपने वित्त वर्ष 2023-24 (एवाई 2024-25) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं किया है, तो जल्दी करें। दरअसल, 31 जुलाई इसकी लास्ट डेट है। इसके बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से जुर्माना वसूला जाएगा। अगर कोई 31 जुलाई तक भी आईटीआर दाखिल नहीं करता है, तो उसे जुर्माने के साथ 31 दिसंबर तक बिलेटेड रिटर्न दाखिल करने का मौका दिया जाता है।

 


ये भी पढ़ें...
RBI New Order: बैंकों को कर्जदारों को फ्रॉड का पता लगाने से 21 दिन पहले देना होगा नोटिस