Post Office RD Scheme 2024 : अगर आप अपना पैसा ऐसी जगह इन्वेंस्ट करना चाह रहे हैं, जहां 100% सिक्योरिटी के साथ तगड़ा ब्याज भी मिले और टैक्स कटौती से बचे रहें तो आपके लिए पोस्ट आफिस यानि डाकघर सबसे बेस्ट ऑप्शन है। भारतीय डाकघर (Indian Post Office) में करीब 9 सेविंग स्कीम्स चल रहीं हैं। जिनमें सेविंग अकाउंट्स, रे करिंग डिपॉजिट अकाउंट, टाइम डिपॉजिट अकाउंट, मंथली इनकम स्कीम अकाउंट, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम अकाउंट, पब्लिक प्रौविडंट फंड या पीपीएफ अकाउंट, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र और सुकन्या समृद्धि अकाउंट है। इन स्कीम्स में  4 से लेकर 8.6% तक का ब्याज मिलता है।

Post Office RD Scheme 2024 की क्या है गारंटी?
इंडियन पोस्ट आफिस की स्कीम्स में सबसे ज्यादा पापुलर स्कीम रेकरिंग डिपॉजिट (RD) को माना जाता है। इसमें एक निश्चित धनराशि हर महीने अगले 60 माह (5 साल) तक लोग निवेश करते हैं और 5 साल बाद तगड़ा मुनाफा कमाते हैं। इस स्कीम में 100% गारंटी मिलती है। अगर आप अपनी छोटी-छोटी बचत को बड़ी रकम में तब्दील करना चाहते हैं तो आपके लिए आरडी स्कीम बेस्ट है। इस स्कीम में निवेश करके आप भविष्य में शानदार रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। Post Office RD Scheme की पूरी जानकारी यहां पर मिलेगी।

Post Office RD Scheme 2024 के तहत कितना मिलता है ब्याज?
इंडियन पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम एक जबरदस्त रिटर्न देने वाली सरकारी योजना है। करोड़ों लोग इसमें निवेश करके अच्छा  खासा रिर्टन ले रहे हैं। सरकार हर 3 महीने पर इस सेविंग स्कीम के ब्याज दर को रिन्यू करती है। इस स्कीम के तहत निवेश करने वालों को वर्तमान में 6.7% ब्याज मिलता है। यहां आप 100 रुपए से लेकर 5000 तक की आरडी खुलवा सकते हैं। 

Post Office RD Scheme 2024 में 5000 के इन्वेस्टमेंट पर कितना मिलेगा रिटर्न?
अगर आप  RD स्कीम में हर महीने 5000 रुपए का इन्वेस्ट करते हैं तो 60 महीने यानि 5 साल तक निवेश करने के बाद मेच्योरिटी पर आपको कुल 3 लाख 56,830 रुपए मिलेंगे।  जिसमें 3 लाख रूपए आपकी ओर से जमा की गई धनराशि होगी और बाकी 56,830 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे जो कि 6.7%  की दर से काउंट की जाएगी। अगर आप 3000 रुपए मंथली का इन्वेस्ट करते हैं तो 5 साल बाद आपकों 2,14,097 रुपए मिलेंगे। जिसमें 1.80 लाख रुपए आप निवेश करेंगे और 6.7% की दर से 34,097 रुपए आपकों ब्याज मिलेगी। 


ये भी पढ़ें...
पेट्रोल पंप पर तेल लेते समय न करें ये 7 गलतियां- वर्ना पड़ जाएंगे लेने के देने