LIC Latest Scheme: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ये स्कीम काफी पॉपुलर हो रही है। एक साल पुरानी इस स्कीम में लाइफ सिक्योरिटी के साथ सेविंग का भी लाभ मिलता है।  इस स्कीम में 15 से 20 साल के लिए इन्वेस्ट करना होगा। इस स्कीम का क्या है पूरा प्रॉसेज, आईए विस्तार से जानते हैं। 

LIC Latest Scheme: जनवरी 2023 में एलआईसी ने लांच की थी ये नई पॉलिसी
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC के पास लाइफ कवरेज और सेविंग को लेकर कई शानदार प्लान हैं, लेकिन जनवरी 2023 में लांच हुई नई स्कीम काफी फायदेमंद साबित हो रही है। लेाग इसमें इन्वेस्ट कर रहे हैं। अगर आप भी इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़कर एलआईसी की इस नई स्कीम का पूरा डिटेल जान सकते हैं। एलआईसी ने इस स्कीम को एलआईसी जीवन आजाद प्लान (LIC jeevan Azad Plan) नाम दिया है। 

LIC Latest Scheme: क्या है जीवन आजाद प्लान?
LIC Jeevan Azad Plan एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल प्लान है। इसमें 15 से 20 साल की अवधि के लिए इन्वेस्ट करना पड़ता है। जीवन आजाद प्लान में मिनिमम सम एश्योर्ड अमाउंट 2 लाख रुपये है, वहीं LIC ने इस प्लान के तहत मैक्सिमम सम एश्योर्ड 5 लाख रुपये रखा है। जिन्होंने ये पॉलिसी खरीदी है, उन्हें मैच्योरिटी टाइम पर पॉलिसी खरीदते समय तय अमाउंट का पूरा पेमेंट एकमुश्त किया जाएगा। 

LIC Latest Scheme: किस उम्र में किया जा सकता है इन्वेस्ट?
LIC के डाक्यूमेंट के मुताबिक 8 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोग इस पॉलिसी का लाभ ले सकते हैं। इसको खरीदने के साथ ही रिस्क कवर शुरू हो जाता है। LIC ने जीवन आजाद प्लान की जानकारी के लिए वेबसाइट पर जो डिटेल्स दिया  है, उसके मुताबिक जीवन आजाद प्लान का लाभ वहीं ले सकता है, जिसकी उम्र कम से कम 3 महीने पूरी हो चुकी हो और मैक्सिमम एज 50 साल हो। मेच्योरिटी के लिए पॉलिसी धारक की मिनिमम एज 18 वर्ष होनी चाहिए। मैक्सिमम एज 70 वर्ष है।

LIC Latest Scheme: पेमेंट के क्या हैं ऑप्शन? 
LIC ने जीवन आजाद प्लान के लिए किस्त जमा करने के लिए 4 ऑप्शन तय किया है, मासिक (न्यूनतम किस्त 5000 रुपये ), तिमाही (15000 रुपये न्यूनतम किस्त), छमाही और वार्षिक, जिसमें न्यूनतम किस्त की राशि 25000 और 50000 रुपये है।

 


ये भी पढ़ें...
Aadhaar Card Update: आपको भी ऑनलाइन अपडेट कराना है अपना आधार कार्ड- भटकना छोड़ फॉलों करें ये 9 स्टेप