नई दिल्ली। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG 2024 काउंसलिंग के लिए अपनी ऑफिसियल वेबसाइट mcc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव कर दिया है। यह काउंसलिंग 15% अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों के लिए है। योग्य उम्मीदवार अब MBBS और BDS प्रोग्राम में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पूरा करने के दौरान क्या-क्या डाक्यूमेंट लगेंगे। किस कैटेगरी के कैंडिडटे को कितनी फीस और सिक्योरिटी डिपॉजिट देनी होगी, अप्लाई करने की लास्ट डेट क्या है, इन सारे सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में आगे पढ़ने को मिलेंगे। इसलिए आर्टिकल को ध्यान से और पूरा पढ़कर स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी चेक कर लें। फिर आगे उसी अनुसार स्टेप फालों करके आप अपने MCC काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस को कंप्लीट कर पाएंगे। तो आइए जानते हैं पूरा डिटेल।

क्या है रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस?
कैंडिडेटों को रजिस्ट्रेशन के लिए NTA  NEET UG 2024 एप्लीकेशन फाॅर्म में यूज किए गए ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर की जानकारी देनी होगी। सभी कम्युनिकेशन MCC द्वारा रजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल नंबर पर भेजे जाएंगे। रजिस्ट्रेशन के दौरान कैंडिडेटों को NEET UG स्कोरकार्ड, एडमिट कार्ड, एलॉटमेंट लेटर, कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट, ID सार्टिफिकेट और कैटेगरी तथा डोमिसाइल सार्टिफिकेट जैसे आवश्यक डाक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।

फीस और सिक्योरिटी डिपॉजिट कितनी है?
1. अनरिजर्व्ड कैटेगरी: रजिस्ट्रेशन फीस 1,000 रुपये और सिक्योरिटी डिपॉजिट 10,000 रुपये।
2. SC, ST, OBC और PWD कैटेगरी: रजिस्ट्रेशन फीस 500 रुपये और सिक्योरिटी डपॉजिट 5,000 रुपये।
3. डीम्ड यूनिवर्सिटी के लिए: काउंसलिंग फीस 5,000 रुपये और सिक्योरिटी डिपॉजिट 2 लाख रुपये।

क्या हैं इंप्वार्टेँट डेट?
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और फीस पेमेंट की लास्ट डेट 20 अगस्त 2024 दोपहर 3 बजे तक है। टेक्निकल प्रॉब्लम से बचने के लिए कैंडिडेटों को लेटेस्ट वर्जन वाले क्रोम, इंटरनेट एक्सप्लोरर या फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउज़र का यूज करना बेहतर रहेगा।  अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए MCC की वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।


ये भी पढ़ें...
RBI ने टैक्स पेमेंट के लिए बढ़ा दी UPI लिमिट, जानें अब कितनी हुई?