Lok Sabha Elections 2024: लोकतंत्र के महायज्ञ में अपने वोटों की आहुति देकर देश की सरकार चुनने का दौर शुरू हो गया है। 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोटिंग हुई। इस दौरान पूरे देश में मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिला। खासकर जम्मू काश्मीर में लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इन्हीं मतदाताओं में एक न्यू कपल भी शामिल हुआ। जिसकी खूब वाहवाही हो रही है।
Lok Sabha Elections 2024: लोकतंत्र के महायज्ञ में अपने वोटों की आहुति देकर देश की सरकार चुनने का दौर शुरू हो गया है। 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोटिंग हुई। इस दौरान पूरे देश में मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिला। खासकर जम्मू काश्मीर में लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इन्हीं मतदाताओं में एक न्यू कपल भी शामिल हुआ। जिसकी खूब वाहवाही हो रही है। अग्नि के सात फेरे लेने के बाद न्यू कपल घर जाने के बजाय सीधे पोलिंग स्टेशन पर पहुंचा और लाइन में लगकर अपना वोट डाला। इस दौरान लगी वोटरों की लाइन में यह कपल आकर्षण का केंद्र बना रहा।
Lok Sabha Elections 2024 में क्यूं गायब हुआ न्यू कपल?
Lok Sabha Elections 2024 के लोकतंत्र में मतदाताओं की आस्था और मताधिकार का प्रयोग करने की उनकी इच्छा शुक्रवार को कठुआ के पोलिंग स्टेशन पर देखने को मिली। जहां एक न्यू कपल ने अपनी शादी के दिन वोट डाला। कठुआ शहर के वार्ड-9 में पोलिंग स्टेशन पर लाइन में लगे मतदाताओं को उस समय सुखद आश्चर्य हुआ, जब उन्होंने असीम मंगोत्रा और उनकी पत्नी वैशाली मंगोत्रा को शादी की पोशाक में पोलिंग स्टेशन पर आते देखा। असीम मंगोत्रा शादी की रश्म पूरी होने के बाद अपनी पत्नी के साथ बिना किसी को कुछ बताए सीधे पोलिंग स्टेशन चले गए। कपल के अचानक गायब होने पर खलबली मच गई, लेकिन जब सच्चाई पता चली तो लोगों ने कपल की खूब तारीफ की।
Lok Sabha Elections 2024 के दौरान कपल ने क्या कहा?
Lok Sabha Elections 2024 में वोटिंग के लिए लाइन में लगे मतदाताओं ने सबसे पहले इस न्यू कपल को देश के लोकतंत्र के महायज्ञ में आहुति देने के लिए साइड हटकर आगे कर दिया। न्यू कपल ने अंदर जाकर अपना-अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद असीम और वैशाली ने बड़े गर्व से अपनी उंगलियों पर अमिट स्याही का निशान दिखाया। इस दौरान कपल ने कहा कि सभी आवश्यक अनुष्ठान पूरे होने के बाद उन्होंने पोलिंग स्टेशन पर जाकर वोट डालने में किसी प्रकार का आलस्य नहीं दिखाया। असीम मंगोत्रा ने कहा कि यह दिन हमारे लिए शुभ है। हम शादी के बंधन में बंधे हैं और लोकतंत्र में अपना विश्वास व्यक्त करने के लिए भी एक-दूसरे के साथ आए हैं। सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू होने के बाद पहले 4 घंटों के दौरान कठुआ-उधमपुर निर्वाचन क्षेत्र में दोपहर 12 बजे तक 22.60 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें...
Lok Sabha Election 2024: आपको नहीं पता अपने क्षेत्र का कैंडिडेट तो आजमाएं ये ट्रिक, तुरंत मिलेगी जानकारी
Last Updated Apr 19, 2024, 5:37 PM IST