Password Security: क्या आप भी अपने मोबाइल, एटीएम समेत अन्य जरूरी स्थानों की पिन सीरियल नंबर के आधार पर ही चूज करते हैं? अगर ऐसा है तो सावधान हो जाइए क्योकि साइबर क्रिमिनलों की नजर आपनके पिन पर भी रहती है। सीरियल नंबर या सेम नंबर के पिन नंबर को हैक करना साइबर क्रिमिनलों के लिए बाएं हाथ का खेल हो गया है। साइबर सिक्योरिटी की हाल की एक स्टडी में पता चला कि अधिकांश लोग अपने सेसिटिव डेटा के सिक्याेरिटी पिन नंबर के लिए '1234' का इस्तेमाल करते हैं। 

Password Security: साइबर क्रिमिनलों के लिए आसान होते हैं ऐसे पिन नंबर
साइबर क्रिमिनल्स द्वारा आए दिन बैंक एकाउंट से पैसे उड़ाने से लेकर तमाम तरह के साइबर अटैक किए जा रहे हैं। इससे बचने का सबसे बढ़िया तरीका सजगता बरतना है। इस आर्टिकल में पिन नंबर जनरेट करने से संबंधित जानकारी दी जा रही है। जिसे ध्यान से पढ़कर कोई भी अपना बैंक एकाउंट, एटीएम कार्ड व अन्य जरूरी लॉक करने वाले डाक्यूमेंट सेक्योर कर सकता है। 

Password Security: चेकिंग में मिले चौंकाने वाले आंकड़े
एक रिपोर्ट के अनुसार अधिकांश लोग सेसिटिव डेटा सिक्योरिटी के लिए बहुत सरल पिन नंबर रजिस्टर्ड कर लेते हैं। चेकिंग के दौरान सिक्याेरिटी पिन नंबर में 11% से ज्यादा 1234 जैसे पिन नंबर यूज में मिले हैं। इसी तरह लोग सीरियल या फिर सेम नंबर यानि 1234 के अलावा 0000, 1111, 5555, 9999, 3333 जैसे पिन नंबर चुनते हैं, जो आसानी से ट्रेस किए जा सकते हैं। 

Password Security:  इस तरह के पिन नंबर बनाने से सदैव बचें
डेटा जेनेटिक्स की स्टडी में पाया गया कि करीब 34 लाख पिन नंबर ऐसे मिले, जिनके डेटा चोरी हुए थे। जिसकी वजह चेक करने पर पता चला कि ये आसानी से ट्रेस किए जाने वाले पिन नंबर हैं। स्टडी रिपोर्ट के मुताबिक 34 लाख पिन नंबरों में ज्यादातर 1234 के अलावा 1111, 0000, 1212, 7777 1004, 2000, 4444, 2222, 6969, 3333, 5555 इस्तेमाल किए जा रहे हैं। 

Password Security: क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
साइबर सिक्याेरिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि हैकर्स को ऐसे पिन नंबर ट्रेस करने और तोड़ने में बहुत आसानी होती है। एक्सपर्ट के मुताबिक कभी भी कमजोर पासवर्ड नहीं बनाना चाहिए। इससे आपका सेंसिटिव डेटा खतरे में पड़ जाता है। लोग अमूमन वो पिन या पासवर्ड यूज करते हैं, जो उन्हें सदा याद रहती है, मसलन डेट आफ बर्थ या फिर आधार नंबर, जो कि गलत है। 


ये भी पढ़ें...
JEE एडवांस्ड 2024 के एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी-देखें एग्जाम शेड्यूल समेत पूरा डिटेल