Paytm Wallet Service Close: अगर आप डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विस ऐप Paytm का इस्तेमाल करते हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का है। हाल ही में RBI ने नियमों का पालन नहीं करने पर Paytm पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) पर प्रतिबंध लगा दिया था। जिसके बाद Paytm पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने घोषणा की है कि 20 जुलाई 2024 को जीरो बैलेंस और एक साल से ज्यादा टाइम तक कोई ट्रांजेक्शन नहीं करने वाले वॉलेट बंद कर दिए जाएंगे।

पीपीबीएन ने इन कस्टमर्स को जारी किया नोटिस
PPBL की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इनएक्टिव  Paytm वॉलेट यूजर्स को वॉलेट बंद होने से 30 दिन पहले नोटिस जारी की जा रही है। इस जानकारी में बताया गया कि वे सभी वॉलेट जिनमें पिछले एक साल या उससे अधिक समय से किसी भी तरह का कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है और जिनका बैलेंस जीरो है, 20 जुलाई 2024 से बंद हो जाएंगे। अगर लास्ट डेट तक ऐसा नहीं किया गया तो एकाउंट और वॉलेट अपने आप बंद हो जाएगा।

RBI ने जनवरी में की थी कार्रवाई
गौरतलब है कि RBI ने 29 जनवरी 2024 को एक आदेश जारी कर पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कई प्रतिबंध लगाए थे। RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी के बाद नए डिपॉजिट और क्रेडिट ट्रांजेक्शन लेने से रोकने का आदेश दिया था। बाद में इस टाइम लिमिट को बढ़ाकर 15 मार्च 2024 कर दिया गया था। हालांकि यह भी कहा गया था कि अगर कस्टमर के पास कोई बैलेंस बचा है तो वे इसे खत्म होने तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

बैंक के फाउंडर दे चुके हैं इस्तीफा
इससे पहले Paytm फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने 26 फरवरी 2024 को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के नॉन- एक्जीक्वीटिव चेयरमैन और बोर्ड मेंबर के पद से इस्तीफा दे दिया था और बैंक के बोर्ड आफ डायरक्टेर का पुनर्गठन किया गया था।

 


ये भी पढ़ें...
JPSC मेन एग्जाम 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी- डाउनलोडिंग एवं सेलेक्शन प्रॉसेस के लिए यहा पढ़ें डिटेल