PM Awas Yojana Apply Online: प्रधानमंत्री आवास योजना को पीएम नरेंद्र मोदी ने शुरू किया है। जिसका मकसद देश के हर बेघर परिवार के उसका खुद का घर उपलब्ध कराना है। वर्ष 2015 से इस योजना के माध्यम से लाखों गरीब परिवार को अपना खुद का घर मिल चुका है। इसकी क्या पात्रता है। घर बनाने के लिए कतनी रकम मिलती है। इस आर्टिकल में इसके बारे में जानेंगे। 

पीएम आवास योजना के लिए क्या है पात्रता?
PM Awas Yojana के लिए निर्धारित पात्रता रखते हुए भी अगर आप भी आते हैं और अभी तक इसका लाभ नहीं ले पाए हैं। तो आज हम आपको पीएम आवास योजना  लाभ लेना चाहिए। ऐसे लोग जिन्होंने अभी तक पीएम आवास योजना का फायदा नहीं लिया है तो वे ऑनलाइन अपना आवेदन दे सकते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु यदि आप आवेदन देना चाहते हैं तो आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। आपका घर कच्चा होना चाहिए। इसके अलावा आप तभी पात्रता की श्रेणी में आएंगे जब आपके पास BPCL कार्ड हो। अगर ये सब है तो आप फटाफट इस योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

PM Awas Yojana के लिए कहां-कहां के लोग कर सकते हैं अप्लाई?
देश के ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में पीएम आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। यदि आपके पास खुद का घर नहीं है तो आपको भी प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए रजिस्ट्रेशन जरूर करवाना चाहिए। आज के इस लेख में हम आपको पीएम आवास योजना अप्लाई ऑनलाइन से संबंधित हर महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

PM Awas Yojana के तहत किसको कितना मिलता है पैसा?
पीएम आवास योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2015 में आरंभ की थी। इसके माध्यम से देश के गरीब लोगों को स्वयं का मकान बनाने के लिए वित्तीय मदद दी जाती है। जो लोग शहर में रहते हैं, इन्हें घर निर्माण के लिए 2.50 लाख दिए जाते हैं और वहीं ग्रामीण निवास के निर्माण के लिए सरकार 1.30 लाख रुपए देती है।

पीएम आवास योजना का पात्रता (PM Awas Yojana Eligibility)

  1. योजना में आवेदन करने वाले आवेदक के पास खुद का कोई मकान नहीं होना चाहिए।
  2. अगर परिवार में किसी मेंबर की सरकारी नौकरी है तो उसे भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  3. EWS और LIG कैटेगरी शामिल परिवार की महिला मुखिया को योजना का लाभ मिलेगा।
  4. EWS से जुड़े लोगों की सालाना इनकम 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।

PM Awas Yojana का कैसे मिलेगा फायदा?
पीएम आवास योजना का फायदा लेने के लिए आवश्यक है कि आप संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जांच के बाद पात्र नागरिकों की एक सूची जारी की जाती है। इस सूची में जिन लोगों का नाम जोड़ा जाता है, केवल उन्हें ही घर निर्माण के लिए वित्तीय मदद दी मिलती है।

ये भी पढ़ें...
भारत में क्यों बढ़ाया जा रहा Gold का भंडार-RBI गर्वनर ने बताया Shocking Reason