PM Suraksha Bima Yojana: महंगाई के इस दौर में हर किसी के लिए एंश्योरेंस कराना जरूरी है। सोचिए, अगर अचानक कोई बीमारी या दुर्घटना हो जाए तो क्या होगा? अस्पताल का खर्च, घर का खर्च, बच्चों की पढ़ाई का खर्च... सब कुछ धुंए में उड़ जाएगा। ऐसे टाइम में बीमा पॉलिसी आपके लिए सुरक्षा कवच का काम करती है। यह आपको बीमारी, दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा, चोरी या अन्य अनिश्चित घटनाओं के कारण होने वाले फाईनेंसियल लॉस से बचाती है। इसमें आप एंश्योरेंस कंपनी को प्रीमियम के तौर पर छोटी-छोटी रकम जमा करते हैं और बदले में कंपनी आपको मुश्किल समय में आर्थिक मदद देती है।

20 रुपए के प्रीमियम में 2 लाख का बीमा पाने की क्या है पॉलिसी?
अगर हम कहें कि आप सालाना सिर्फ 20 रुपये देकर 2 लाख रुपये का बीमा कवर पा सकते हैं, तो शायद आपको यकीन न हो, लेकिन यह सच है। केंद्र सरकार ने मई 2015 में पीएम सुरक्षा बीमा योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। आइए जानते हैं कि पीएम सुरक्षा बीमा योजना क्या है और इससे जुड़ी सुविधाओं का लाभ कैसे उठाया जा सकता है? साथ ही इसकी पात्रता और पूरा प्रॉसेस क्या है?

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित एक्सीडेंटल एंश्योरेंस स्कीम है। यह 18 से 70 वर्ष की एज के व्यक्तियों की एक्सीडेंटल डेथ और डिसएबिलिटी की स्थिति में फैमिली को फाईनेंसियल सिक्योरिटी प्रदान करती है। फाईनेंस मिनिस्ट्री के अनुसार, PM सुरक्षा बीमा योजना के लिए प्रति व्यक्ति 20 रुपये का वार्षिक प्रीमियम देना होता है और दुर्घटना में मृत्यु या पूर्ण विकलांगता की स्थिति में 2 लाख रुपये का कवर दिया जाता है। इसके अलावा आंशिक स्थायी विकलांगता के लिए 1 लाख रुपये दिए जाते हैं।

PM सुरक्षा बीमा योजना का किसमें नहीं मिलता बेनीफिट?
PM सुरक्षा बीमा योजना से सुसाइड से संबंधित मौतों को  बाहर रखा गया है। साथ ही आंशिक विकलांगता जो कंप्लीट लॉस का कारण नहीं बनती है, यानी टंप्रेरली डिसएबिलिटी को भी इस बीमा कवर से बाहर रखा गया है।

पीएम सुरक्षा बीमा योजना के लिए अप्लाई कैसे करें?
पीएम सुरक्षा बीमा योजना का लाभ लेने के लिए देश का कोई भी पात्र नागरिक इससे जुड़े बैंकों या बीमा कंपनियों के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकता है। कई बैंक इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन पॉलिसी लेने की सुविधा भी देते हैं। आप अपने रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर से दिए गए टोल-फ्री नंबरों पर टेक्स्ट मैसेज भेजकर भी इसमें रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

पीएम सुरक्षा बीमा योजना के और क्या-क्या हैं लाभ?
पीएम सुरक्षा बीमा योजना हर साल अक्षय होने वाला दुर्घटना और मृत्यु बीमा कवर प्रदान करती है। वार्षिक प्रीमियम 20 रुपये प्रति व्यक्ति है। कस्टमर के बैंक एकाउंट से स्वचालित प्रीमियम कटौती हो जाती है। कस्टमर के पास योजना को सालाना अपडेट करने या लांग टर्म इनरोलमेंट  चुनने का ऑप्शन होता है।

 


ये भी पढ़ें...
सरकारी स्कीम्स: पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में इन्वेस्ट के क्या हैं फायदे- हर महीने की गारंटीड इनकम-चेक डिटेल