Bank Jobs 2024: पंजाब एंड सिंध बैंक ने 2024 के लिए 200 से अधिक स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश में हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है। इस भर्ती अभियान के तहत, इच्छुक और योग्य कैंडिडेट बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है।

पंजाब एंड सिंध बैंक में कुल कितने पोस्ट पर निकली है वैकेंसी?
इस अभियान के जरिए पंजाब एंड सिंध बैंक में कुल 203 पद भरे जाएंगे। स्पेशलिस्ट ऑफिसर पोस्ट के लिए JMGS-I, MMGS-II, MMGS-III और SMGS-IV ग्रेड में भर्ती की जाएगी। अप्लाई करने वाले कैंडिडेटों को एप्लीकेशन फीस भी जमा करना होगा। जनरल/EWS/OBC कैटेगरी के कैंडिडेटों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये, जबकि SC/ST/PWD कैटेगरी के कैंडिडेटों के लिए 100 रुपये निर्धारित किया गया है।

पंजाब एंड सिंध बैंक में सेलेक्शन का क्या है प्रॉसेस?
कैंडिडेटों का सेलेक्शन रिटेन एग्जाम, शॉर्टलिस्टिंग और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट पंजाब एंड सिंध बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अप्लाई प्रॉसेस में मदद के लिए कैंडिडेटों को दिए गए इन 10 स्टेप्स को फॉलों कर सकते हैं।

कैसे कर सकते हैं अप्लाई 

  • 1. पंजाब एंड सिंध बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट punjabandsindbank.co.in पर जाएं।
  • 2. इसके बाद कैंडिडेट होमपेज पर “रिक्रूटमेंट” टैब पर क्लिक करें।
  • 3. इसके बाद कैंडिडेटों को संबंधित वैकेंसी लिंक पर क्लिक करना चाहिए।
  • 4. अब रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पूरा करें। 
  • 5. इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉगिन करें।
  • 6. अब आवश्यक जानकारी और डाक्यूमेंट अपलोड करें।
  • 7. इसके बाद एप्लीकेशन फीस का पेमेंट करें। 
  • 8. फिर फॉर्म को सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • 9. अब एप्लीकेशन फार्म को डाउनलोड कर लें।
  • 10. अंत में एप्लीकेशन फार्म का प्रिंटआउट ले कर रख लें। 


ये भी पढ़ें...
PressVu: गजब! सिर्फ 15 मिनट में हट जाएगा चश्मा, शानदार है ये आई ड्राप