रिलायंस के बोनस शेयर: क्या इससे शेयरहोल्डर्स की वेल्थ में होगी ज़बरदस्त ग्रोथ? जानिए बोनस शेयर का मतलब, रिकॉर्ड डेट, और इंवेस्टर्स को होने वाले फायदे।
Reliance Industries Bonus Share: रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance Industries) ने अपने 35 लाख शेयरहोल्डर्स (Shareholders) को बोनस शेयर का तोहफा देगी। मतलब एक शेयर के बदल एक और शेयर बोनस के रूप में दिया जाएगा। बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की बैठक में यह तय किया जाएगा, जो 5 सितम्बर 2024 को होगी।
1:1 के रेश्यो में शेयरधारकों को बोनस शेयर
रिलायंस इंडस्ट्री एजीएम (Reliance AGM 2024) की गुरुवार दोपहर 2 बजे बैठक शुरू हुई थी। उसके पहले कम्पनी ने स्टॉक एक्सचेंजों के पास रेगुलेटरी फाइलिंग की जानकारी शेयर की थी। उसके मुताबिक, 5 सितंबर 2024 को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग होगी। उसमें 1:1 के रेश्यो में शेयरधारकों को बोनस शेयर देने पर विचार किया जाएगा और फिर कंपनी के फैसले पर मुहर लगेगी। मतलब यदि किसी शेयरधारक के पास एक शेयर है तो उसके बदले उसे बोनस के तौर एक और शेयर दिया जाएगा।
शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देने का क्या मतलब?
शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देने का मतलब होता है कि जिसके पास रिलायंस इंडस्ट्री के 100 शेयर हैं, बोनस शेयर देने के बाद उसके शेयर्स की संख्या 200 हो जाएगी। पर शेयर का मूल्य भी उसी रेश्यो में कम होगा। जैसे-मौजूदा समय में रिलायंस का शेयर 3000 रुपये के आसपास ट्रेंड में है तो उसकी कीमत घटकर 1500 रुपये हो जाएगी। रिलायंस के इस ऐलान के बाद स्टॉक एक्सचेंज पर कम्पनी के शेयर्स में तेजी दर्ज की गई है।
रिलायंस बोनस शेयर से निवेशकों का क्या फायदा?
दरअसल, बोनस शेयर निवेशकों के शेयर्स की संख्या बढ़ाता है, हालांकि इसका फायदा निवेशकों को तुरंत नहीं मिलता है। जिस अनुपात में बोनस शेयर जारी किया जाता है। उसी अनुपात में शेयर का भाव कम हो जाता है। पर लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट के लिहाज से देखा जाए तो भविष्य में जब भी कम्पनी के शेयरों की कीमत बढ़ती है तो इंवेस्टर्स को उसका फायदा मिलता है। बोनस शेयर इसलिए भी अच्छे माने जाते हैं, क्योंकि यह टैक्स फ्री होते हैं और कम्पनी को बड़ा फायदा भी पहुंचाते हैं। इससे कम्पनियों के इंवेस्टमेंट में कई गुना बढ़ोत्तरी होती है।
ये भी पढें-RTO ऑफिस जाए बिना बन जाएगा आपका ड्राइविंग लाइसेंस, जानें कितनी लगेगी फीस, क्या है नियम...
Last Updated Aug 30, 2024, 9:32 AM IST