वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) जिसे Vi गारंटी प्रोग्राम की घोषणा की है। जिसके तहत सभी नए प्रीपेड ग्राहकों को एक साल में 130 जीबी हाई-स्पीड डेटा दिया जाएगा। नेटवर्क ऑपरेटर का कहना है कि लगातार 13 साइकिल के लिए हर 28वें दिन यूजर्स के एकाउंट में 10 जीबी डेटा अपने आप जुड़ जाएगा।

Vi यूजर्स को स्कीम का लाभ लेने के लिए कराना होगा इतने का रिचार्ज
हालांकि एडिशनल 10GB मोबाइल डेटा का इस्तेमाल केवल तभी किया जाएगा, जब यूजर अपना डेली का कोटा समाप्त कर लेंगे। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को 239 रुपये या उससे ज़्यादा के डेली डेटा अनलिमिटेड प्लान का रिचार्ज कराना होगा। ये प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल और परडे 100 SMS जैसे बेनीफिट भी देते हैं।

Vi के एडिशनल डेटा स्कीम के लिए डायल करें ये नंबर
एडिशनल डेटा के लिए यूजर्स को 121199 पर कॉल करना होगा या *199*199# डायल करना होगा। Vi गारंटी ऑफर वर्तमान में 5G फोन वाले या हाल ही में 4G डिवाइस में अपग्रेड करने वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, असम और उड़ीसा में रहने वाले लोग इसका लाभ नहीं उठा सकते हैं।

Vi गारंटी प्रोग्राम को कब कर सकते हैं यूज?
अगर आपका डेली मोबाइल डेटा अक्सर खत्म हो जाता है, तो Vi गारंटी प्रोग्राम आपके लिए मददगार साबित होगा। एडिशनल डेटा के अलावा, Vi वीकेंड डेटा रोलओवर रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक बिना किसी एडिशनल चार्ज के अनलिमिटेड मोबाइल डेटा और अगर आपकी मंथली डेटा लिमिट खत्म हो जाती है, तो 2GB बैकअप डेटा भी देता है, जिसे Vi ऐप से या 121249 पर कॉल करके क्लेम किया जा सकता है। कुछ दिनों पहले Vi ने घोषणा की थी कि वह अगले 6 से 9 महीनों में चुनिंदा क्षेत्रों में 5G सेवाएं शुरू करने की उम्मीद कर रही है ।


ये भी पढ़ें...
राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए फॉलों करें ये 7 स्टेप- डिजीलॉकर से ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट