Gold-Silver Price in India: नए वित्तीय वर्ष 2024 के पहले महीने अप्रैल में देश में सबसे कीमती धातु सोना-चांदी की कीमतों में सबसे ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिला। आंकड़ों पर गौर करें तो अप्रैल महीने के बीते 28 दिनों में 72,320 रुपए प्रति दस ग्राम सबसे कम और 76200 रुपये प्रति दस ग्राम से अधिक सोने का रेट रहा। इसी प्रकार चांदी में भी तेजी दिखी। चांदी का भाव 85900 रुपये प्रति किग्रा. रहा।

Gold-Silver Price in India: अप्रैल माह में रहा सबसे ज्यादा उतार-चढ़ाव
ये आंकड़े बता रहे हैं कि इस साल सोने चांदी के रेट में सबसे अधिक अप्रैल उतार चढ़ाव देखने को मिला। शादी के सीजन में सोने- चांदी की तेजी (Gold -Silver Price) के कारण लोगों की बेरुखी रही और बाजार भी सूने पड़े रहे। पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों पर गौर करें तो 20 अप्रैल को सोने की कीमत सबसे अधिक 76200 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी का रेट 85900 रुपये प्रति किग्रा. रहा। 23 अप्रैल को सोने-चांदी की उछाल थमती नजर आई। सोने का रेट 2150 रुपये घटकर 74050 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 3550 घटकर 82, 350 रुपये प्रति किग्रा. हो गया। 

Gold-Silver Price in India: मार्केट में असमंजस की स्थिति
चांदी भी 83500 रुपये प्रति किग्रा. हो गई। तेजी से घटते- बढ़ते सोने -चांदी के रेट को देखते हुए कारोबारियों का कहना है कि आगे भी ऐसी स्थिति बनी रह सकती है। बाजार का ट्रेंड बदल रहा है। सोने -चांदी के रेट में पर-डे चेंजिंग दिख रही है। ऐसे में परमानेंटली  कुछ भी दावा करना सही नहीं होगा। इस बदलाव की एक वजह टैक्स और इक्साइज ड्यूटी भी मानी जा रही है।

Gold-Silver Price in India: बीते सप्ताह रेट में आई गिरावट 
बीते सप्ताह सोने-चांदी के रेट में (Gold Silver Price) गिरावट देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार सर्राफा बाजार में पहले दिन 22 अप्रैल को सोना 73,161 रुपए पर था, जो 27 अप्रैल को 72,448 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। यानी एक हफ्ते में सोने के रेट में 713 रुपए की गिरावट आई। कमोबेश चांदी का भी यही हाल रहा। IBJA के अनुसार इस हफ्ते की शुरुआत में चांदी 81,839 रुपए प्रति किग्रा. थी, जो अब 81,374 रुपए हो गई है। यानि 465 रुपए की गिरावट चांदी में भी हुई।

देश के 4 महानगरों में सोने-चांदी का भाव
दिल्ली: सोना 73,080 रुपये/10 ग्राम और चांदी 84000 रुपये/1 किग्रा.।
मुंबई: गोल्ड 72,930 रुपये/10 ग्राम और चांदी 84000 रुपये/1 किग्रा.।
चेन्नई:  सोना 72,760 रुपये/10 ग्राम और चांदी 87500 रुपये/1 किग्रा.।
कोलकाता: सोना 72,930 रुपये/10 ग्राम और चांदी 84000 रुपये/1 किग्रा.।

Gold-Silver Price in India: जनवरी से ही दोनों धातुओं के रेट में दिख रही तेजी
वर्ष 2024 के शुरूआती महीने जनवरी से ही सोने-चांदी के रेट में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। IBJA की रिपोर्ट के अनुसार इस साल अब तक सोने के दाम 9.096 रुपए बढ़ चुके हैं। 01 जनवरी को सोना 63,352 रुपए पर था, जो अब 72.448 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है। वहीं एक किग्रा. चांदी का रेट 73,395 रुपए से बढ़कर 81.374 रुपए हो गया है। 


ये भी पढ़ें...
बड़े काम की है पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम...छोटे इन्वेस्टमेंट का मिलता है बड़ा फायदा...फटाफट करें निवेश