Whatsapp Group Scam: सोशल साइटों का प्रयोग करते समय आपकी छोटी सी भूल बड़े आर्थिक संकट का कारण बन सकती है। ऐसा ही एक प्रकरण पुणे का सामने आया हैं, जहां दो कारोबारी भाईयों ने सोशल साइट के माध्यम से ऑनलाइन ट्रेडिंग के चक्कर में 2.45 करोड़ रुपये गवां दिए।
Whatsapp Group Scam: सोशल साइटों का प्रयोग करते समय आपकी छोटी सी भूल बड़े आर्थिक संकट का कारण बन सकती है। ऐसा ही एक प्रकरण पुणे का सामने आया हैं, जहां दो कारोबारी भाईयों ने सोशल साइट के माध्यम से ऑनलाइन ट्रेडिंग के चक्कर में 2.45 करोड़ रुपये गवां दिए।
व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़कर ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग का दिया झांसा
पुणे के दिघी थाने में 53 वर्षीय कारोबारी की ओर से दर्ज कराई गई कंप्लेन के मुताबिक साइबर क्रिमिनलों ने उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा और ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के जरिए अच्छा मुनाफा कमाने का झांसा दिया। कुछ दिन बाद पीड़ित कारोबारी के भाई को भी उसी व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ लिया गया। उसके बाद जालसाज के कहने पर कारोबारी ने एक शेयर ट्रेडिंग अकाउंट बनाया और भाई के साथ मिलकर व्हाट्सएप ग्रुप से प्राप्त टिप्स के आधार पर शेयर खरीदना शुरू कर दिया।
दोनों भाइयों ने दांव पर लगा दिए 2.45 करोड़ रुपये
इस बीच बड़े भाई ने 1,67,80,000 रुपये और छोटे ने 77,50,000 रुपये विभिन्न बैंक खातों में यह सोचकर ट्रांसफर कर दिए कि यह पैसा शेयर मार्केट में इन्वेस्ट किया जा रहा है। दोनों भाईयों को कुछ समय बाद झूठा विश्वास दिलाया गया कि उन्होंने शेयर ट्रेडिंग के बिजिनेस से 8 करोड़ रुपए कमाए हैं। जब दोनों भाईयों ने अपने एकाउंट से कमाई गई रकम निकालने का फैसला किया तो जालसाजों ने उन्हें रोक दिया।
एकाउंट क्लोज होने के बाद पता चली सच्चाई
जालसाजों ने मार्च 2024 में कारोबारी भाइयों को बताया कि अब वह उस एकाउंट से पैसे नहीं निकाल सकते हैं, क्योंकि सेबी और अन्य एजेंसियों ने एकाउंट को क्लोज कर दिया है और उसकी जांच कर रही हैं। यह सुनकर उनके होश उड़ गए। इसके बाद शिकायतकर्ता को अहसास हुआ कि यह धोखाधड़ी है और फिर उसने पुलिस कंप्लेन की।
Whatsapp Group Scam से बचने के लिए फॉलों करें ये स्टेप
- नए व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने से पहले ग्रुप नेम, डिटेल और एडमिन की चेकिंग जरूर करें।
- संदिग्ध नाम वाले ग्रुप या सामान्य प्रोफाइल वाले एडमिन खतरे की घंटी हो सकते हैं, उनसे बचें।
- यदि अज्ञात व्यक्ति आपको नए व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ने की रिक्वेस्ट भेजता है, तो उससे सवाल जवाब करें।
- अनरियलिस्टिक प्राईजेज, चमत्कारी निवेश या स्पेशल डील की पेशकश करने वाले ग्रुपों से सावधान रहें।
- ऐसे मैसेजों पर संदेह करें जो आपको तत्काल कार्रवाई करने का प्रेशर बनाएं।
- ग्रुप में शेयर लिंक पर क्लिक करने या फ़ाइलों को डाउनलोड करने से बचें, खासकर अननोन सेंडर्स से।
- अपना एड्रेस, फ़ोन नंबर या बैंक डिटेल जैसी पर्सनल इंफारमेशन WhatsApp ग्रुप में शेयर न करें।
- यदि बैंक, सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म आदि से होने का दावा करने वाले मैसेज मिलें तो भी पर्सनल डिटेल शेयर न करें।
- मैसेज की लीगल्टी वेरीफिकेशन करने के लिए सेंडर के ऑफिसियल चैनलों को चेक करें।
ये भी पढ़ें...
01 जून से बदल जाएंगे LIC म्यूचुअल फंड की इन 5 स्कीमों के नाम
Last Updated May 28, 2024, 11:41 AM IST