छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले से लेकर पीएम मोदी के खिलाफ सभी याचिकाएं खारिज होने तक, देखिए माय नेशन के 100 सेकेंड्स में
May 8, 2019, 7:54 PM IST
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया. पुलिस ने घटनास्थल से एक महिला नक्सली का शव और हथियार बरामद किया है. भारतीय खुफिया एजेंसियों को इस्लामिक और खालिस्तानी आतंकी संगठनों का अंडरवर्ल्ड के साथ मिलकर भारत में एक बड़ा सिलसिलेवार आतंकी हमला करने के प्लान की जानकारी मिली है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कांग्रेस नेता सुष्मिता देव की याचिका का सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि पीएम और शाह के खिलाफ जो शिकायतें की गई थी। उत्तराखंड में चार धाम यात्रा प्रारंभ हो चुकी है। बद्रीनाथ के कपाट 10 मई, 2019 को खुलने हैं। इस पवित्र धाम में आईटीबीपी ने मंदिर परिसर के अलावा तप्त कुंड, अलकनंदा नदी के तटों, सीढ़ियों, पैदल मार्गों आदि की सफाई की और कूड़ा हटाया। इन खबरों के अलावा और भी बहुत कुछ माय नेशन के 100 सेकेंड्स में.