अपराधी ने किया पुलिसवाले पर हमला

छतरपुर जिले के नौगांव थाना हरपालपुर में पदस्थ प्रधान आरक्षक शिवपाल सिंह सेंगर और आरक्षक पहाड सिंह लोधी आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार किये गये आरोपी महेन्द्र सिंह कुशवाहा निवासी महोबा को नौगांव न्यायालय पेशी में बाईक से लेकर आ रहे थे। 

Share this Video
  • FB
  • Linkdin
  • Whatsapp

छतरपुर जिले के नौगांव थाना हरपालपुर में पदस्थ प्रधान आरक्षक शिवपाल सिंह सेंगर और आरक्षक पहाड सिंह लोधी आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार किये गये आरोपी महेन्द्र सिंह कुशवाहा निवासी महोबा को नौगांव न्यायालय पेशी में बाईक से लेकर आ रहे थे। 
 तभी नौगांव से पहले आरोपी ने प्यास लगने की बात कही तब एक ढाबे पर पुलिस कर्मियों ने बाईक रोक दी और उसे पानी पीने के लिये कहा। इसी दौरान आरोपी महेन्द्र सिंह कुशवाहा ने पेप्सी की कांच बाली वोतल से आरक्षक पहाड सिंह के सिर पर हमला कर दिया। इस हमले में आरक्षक का सिर फट गया और उसे हाथ में भी चोटें आयीं।

आरक्षक पर हमले के बाद आरोपी महेन्द्र सिंह ने भागने का प्रयास किया लेकिन उसके हाथ में हथकडी पडी हुई थी और ढाबा में मौजूद लोगों ने आरक्षक पर हमला होते हुये देख लिया। तो लोगों ने तत्काल उसे पकड लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को जहां पकडकर पुलिस न्यायालय ले गयी। 
थाना नौगांव में आरोपी महेन्द्र सिंह के विरूद्ध आरक्षक पर हमला करने का मामला भी अलग से दर्ज किया गया है। 

Related Video