फर्जी इनकम टैक्स अधिकारियों का गिरोह गिरफ्त में
Apr 25, 2019, 3:48 PM IST
फर्जी इन्कम टैक्स अधिकारी बनकर रेड मारने वाले एक गैंग का पर्दाफ़ाश कर गिरोह के सरगना और उसके साथियो को गिरफ्तार किया गया है।
इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने यह कार्रवाई की। इस गैंग का सरगना और मास्टर माइंड देवेंद्र डाबर 12वीं पास है। उसने पिछले 5 से 6 सालो में इन्कमटेक्स विभाग की फर्जी टीम तैयार कर कई जगह छापामार कार्यवाही कर लाखो रूपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया।
गिरोह का सरगना देवेंद्र डाबर चीफ इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर आयकर विभाग (इंटेलीजेंस एण्ड क्रिमीनल इंवेस्टीगेशन ड़िपार्टमेन्ट (C.B.D.T.) का अधिकारी बताता था, इसने करीब 80 युवाओं से आयकर विभाग की फर्जी नौकरी के नाम पर करीब 40 लाख रूपये के लगभग ठग लिए और फर्जी नौकरी के के नाम पर युवाओ को प्रशिक्षण और गोपनीयता की शपथ भी दिलाई जाती थी।
इसके बाद इन युवाओ को सीनियर फिल्ड ऑफिसर, सर्वेयर , वरिष्ठ जांच अधिकारी , भृत्य आदि कई पदों पर नौकरी पर रखा जाता है । इस 12 पास ठग ने इंदौर के सिलिकॉन सिटी के एक मकान में लगभग एक वर्ष तक आयकर विभाग के नाम से ऑफिस चलाया। इस दौरान गिरोह के सदस्यों द्वारा युवाओ इन्कमटेक्स की रेड की स्पेशल ट्रेनिंग भी दी जाती थी।
गिरोह का एक सदस्य भारत सरकार के मोनो वाली खाकी वर्दी भी पहनता था साथ ही रेड के दौरान वाहन पर भारत सरकार लिखा नेमप्लेट लगी रहती थी । साथ ही एक गनमैन भी साथ रहता था इन्होने लगभग 35 बडे व्यापारियों की आयकर प्रोफाईल बनकर रखी थी आने वाले दिनों में यह बड़ी वसूली करने की तैयारी में थे।
क्राइम ब्रांच ने इस गिरोह के 5 सदस्य देवेंद्र डाबर , सुनील मंडलोई , रवि सोलंकी , दुर्गेश गहलोत , सतीश गावड़ को गिरफ्तार किया। इनके पास से ऑफिस में रखे गए रिकार्ड, फाईल, रजिस्ट्रर, लैपटाँप, प्रिंटर, वाहन, नेमप्लेट, सील-सिक्के बरामद किये गए।