
दूसरे चरण के मतदान के बीच राजगढ़ से नकदी और सोना बरामद
मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक गाड़ी की चेकिंग से 40 लाख नकदी और लगभग 25 लाख का सोना बरामद किया गया है।
राजगढ़: यह कार्रवाई जिले के पचोर थाना के तहत उदनखेड़ी में एफ़एसटी टीम और पुलिस की संयुक्त टीम ने की। कार से जब्त कुल रकम 40,45390 और सोना 990.94 ग्राम है।
राजगढ़ जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर जारी आचार संहिता के तहत जिले भर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत बुधवार की देर रात एक स्विफ्ट कार में सीट के नीचे बने लॉकर में छुपा कर यह नकदी और सोना रखा गया। इस मामले में विनीत नाम के शख्स को आरोपी बनाया गया है। जो इंदौर का रहने वाला है।
आशंका व्यक्त की जा रही है कि यह रकम किसी प्रत्याशी द्वारा चुनाव में इस्तेमाल करने के लिए की जा रही थी।
कुछ ही दिनों पहले भी राजगढ़ के सारंगपुर पुलिस ने एक बस से 30 लाख रुपये बरामद किए गए थे।