मासूम की मौत,डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप
मध्य प्रदेश के छतरपुर में 2 साल की मासूम की मौत लू लगने से हो गई। यह मामला जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के धमना-बसाटा गांव का है। उसे गंभीर हालत में परिजन जिला अस्पताल लाये थे। जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मध्य प्रदेश के छतरपुर में 2 साल की मासूम की मौत लू लगने से हो गई। यह मामला जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के धमना-बसाटा गांव का है। उसे गंभीर हालत में परिजन जिला अस्पताल लाये थे। जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है उसका तत्काल और ठीक से ईलाज़ नहीं किया सिर्फ पलंग पर बिना ईलाज़ किये लिटाये रहे बाद में ज़ाब इंजेक्शन लगाया गया तो उसकी मौत हो गई। अगर समय रहते उसका ईलाज़ हो जाता तो ठीक हो जाती।