दो बच्चों की दर्दनाक मौत

मध्य प्रदेश के छतरपुर में ट्रैक्टर-ट्राली में दबने से 2 मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई। इस ट्रॉली में गिट्टी भरी हुई थी। 

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

मध्य प्रदेश के छतरपुर में ट्रैक्टर-ट्राली में दबने से 2 मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई। इस ट्रॉली में गिट्टी भरी हुई थी। 
यह घटना छतरपुर जिले के बक्सवाहा नगर की है जहाँ गिट्टी भरकर जा रहा धर्मपुरा सरपंच गोपाल यादव के ट्रैक्टर में मन्नू अहिरवार ने अपने परिवार को गांव भेजने के लिए गिट्टी से भरे ट्रेक्टर-ट्राली पर सवार करवा दिया। जहां थोड़ी देर बाद ही मन्नू को जानकारी लगी कि जामुन झिरी रोड पर कोई ट्रैक्टर पल्टा है यह सुनते ही मन्नू अहिरवार जामुन झिरी रोड पर पहुँचा जहाँ उसने देखा कि यह वही ट्रैक्टर है जिसमे उसने अपने परिवार को धरमपुरा अपने घर जाने के लिये सवार करवाया था। हादसा देख मन्नू अहिरवार फूट-फूट कर रो पड़ा। दुर्घटना के बाद डॉक्टर ने मन्नू के दोनों पुत्र 12 वर्षीय राजकुमार, 3 वर्षीय रामप्रसाद को मृत घोषित कर दिया
 

Related Video