ड्रिल मशीन से जूस निकालते देखा है कभी, Watch यूनिक जुगाड़ का वीडियो

By Rajkumar UpadhyayaFirst Published Nov 18, 2023, 10:36 AM IST
Highlights

Viral News in Hindi: क्या आपने कभी किसी को ड्रिल मशीन से जूस निकालते हुए देखा है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

Viral News in Hindi: सोशल मीडिया पर अब तक आपने सिंगिंग, डांसिंग से जुड़े तमाम वीडियो देखे होंगे। पर जुगाड़ का ऐसा नायाब तरीका नहीं देखा होगा। जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स ड्रिल मशीन से जूस निकालते हुए दिख रहा है। लोग यह वीडियो देखकर हैरान हैं। 

मिक्सर जार में ड्रिल मशीन लगाकर तैयार किया जूस

चंद सेकेंड के वीडियो में लाल टी शर्ट पहने हुए शख्स एक हाथ में मिक्सर का जार और दूसरे हाथ में ड्रिल मशीन लिए मुस्कुराते हुए दिख रहा है। शख्स का टैलेंट देखिए मिक्सी की जगह उसने मिक्सर जार के निचले हिस्से में ड्रिल मशीन लगाकर चंद सेकेंड में जूस तैयार कर दिया। वीडियो में दिख रहा शख्स जूस बनने के बाद खुश नजर आ रहा है, जबकि इस वीडियो को देखने वाले यूजर यह सोचकर हैरान हैं कि कमाल का यह आइडिया इस शख्स ने कहां से खोज निकाला।

 

 

ड्रिल मशीन ने वही काम किया जो करता है मिक्सर

वीडियो में दिख रहा है कि मिक्सर जार में फ्रूटस पड़े हुए हैं। शख्स एक हाथ से जार को पकड़े हुए है। पर वह उसे मिक्सर मशीन पर नहीं रखता है। इस कमाल के जुगाड़ ने दिलचस्प तरीके से काम किया। दरअसल, ड्रिल मशीन भी ठीक वैसे ही काम करती है। जैसे मिक्सर जूस बनाने के लिए काम करता है। फलों को तेजी से ग्राइंड करने पर जूस तैयार हो जाता है और ड्रिल मशीन ने वही किया।

2​ मिलियन से ज्यादा लाइक, करोड़ लोगों ने देखा

इंस्टाग्राम पर p4ulx_ch हैंडल से यह वीडियो शेयर करते ही इंटनेट पर वायरल हो गया। अब तक इस वीडियो को 2 मिलियन से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। करोड़ लोगों ने जुगाड़ वाले इस अनोखे वीडियो को देखा है। वीडियो पर कैप्शन के तौर पर लिखा है कि जुगाड़ की यह टेक्नीक टिकटाक से सीखी गई है। 6 हजार से ज्यादा लोग वीडियो पर कमेंट कर चुके हैं। वीडियो देखने वाले लोग कह रहे हैं कि जूस बनाने का ये तरीका रिस्की है। पर वह भी इसे ट्राई करने की कोशिश करेंगे।

ये भी पढें-टाटा से लेकर एक्सिस बैंक तक: इस IIT ग्रेजुएट ने बिजनेस की दुनिया में बजा दिया डंका, नामी कम्पनियों में निदेशक

click me!