mynation_hindi

जब यमराज छुट्टी पर हो तो लोग ऐसे ही सफर करते हैं ! ट्रेन की छत पर सफर करते देख लोगों का फूटा गुस्सा

Published : Feb 28, 2024, 01:22 PM IST
जब यमराज छुट्टी पर हो तो लोग ऐसे ही सफर करते हैं ! ट्रेन की छत पर सफर करते देख लोगों का फूटा गुस्सा

सार

सोशल मीडिया पर आपको अक्सर ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं जो आपके लिए नए होते हैं।  जिनके बारे में ना तो आपने पहले कभी देखा होता है ना सुना होता है।  ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है जिसमें लोग ट्रेन की छत पर आराम से बैठकर सफर का मजा ले रहे हैं। 

राजस्थान।  आपने अक्सर देखा होगा कि लोग ट्रेन की छत पर बैठकर सफर करते हैं । यह जोखिम भरा काम है जिसे लेकर कई बार गाइडलाइन जारी की जा चुकी है लेकिन लोग मानते ही नहीं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें ट्रेन के ऊपर की छत लोगों से भरी हुई है। और लोग बिना डरे  आनंद के साथ इस सफर का मजा ले रहे हैं। चलिए जानते हैं इस वीडियो की सच्चाई।

क्यों वायरल हो रहा है यह वीडियो
दरअसल यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर mallu_yaathrikar नाम के अकाउंट से पोस्ट की गई है। जिसमें ट्रेन की छत पर सैकड़ो की तादाद में लोग बैठकर सफर का आनंद ले रहे हैं और सबसे बड़ी बात की ट्रेन जिस इलाके से गुजर रही है वह इलाका कश्मीर जैसा प्रतीत हो रहा है। दरअसल यह जगह राजस्थान का गोरम घाट है जो राजस्थान की बहुत ही सुंदर जगह में से एक है और यह हिल स्टेशन है।  जो राजस्थान के राजसमंद जिले के देवगढ़ के कांचबली गांव के पास स्थित है। इस जगह की खूबसूरती को देखने के लिए अक्सर लोग ट्रेन की छत पर बैठकर निकलते हैं, हालांकि यह जोखिम भरा काम है।


वीडियो पर यूजर्स ने किया अजब गजब कमेंट
इस वीडियो पर अब तक 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। एक यूजर ने लिखा क्या यह खतरनाक नहीं है , वही एक दूसरे यूज़र ने लिखा मैंने  बचपन में यहां पर यात्रा किया है हालांकि यह खतरनाक है लेकिन मैं अपने दोस्तों के साथ बहुत खुश था। वहीं एक यूजर ने लिखा जब यमराज छुट्टी पर हो। एक यूजर ने लिखा एक टनल  आया और काम खत्म हो जाएगा।

ये भी पढ़ें 

उठा ले जाऊंगा तुझे बैलगाड़ी से! बैलगाड़ी से बारात लेकर दुल्हनिया लेने पहुंच दूल्हा...

PREV

Recommended Stories

Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
इन जगहों पर मंडराती है मौत ! गर्मी में तापमान 50 डिग्री के पार