आज के दौर में हर व्यक्ति लग्जरी लाइफ के पीछे भाग रहा है । शादी ब्याह में नए-नए रीति रिवाज में बेशुमार पैसे खर्च किए जा रहे हैं। लेकिन एक ऐसी शादी भी सोशल मीडिया पर चर्चा में है जिसमें दूल्हा बैलगाड़ी से अपनी दुल्हनिया को लेने ससुराल पहुंचा।

भीलवाड़ा। आधुनिकता के दौर में लोगों का लाइफस्टाइल बदलता जा रहा है एक समय था जब शादी ब्याह में बैलगाड़ी घोड़ा और पालकी चलती थी लेकिन आज मोटर कार, हेलीकॉप्टर, एरोप्लेन में बारात ले जाई जाती है। शादियों में अजब गजब रसम होने लगी है ऐसे में हम आपको भीलवाड़ा की एक शादी की तस्वीर दिखाने जा रहे हैं जिसमें दूल्हा बैलगाड़ी से बारात लेकर अपनी दुल्हन लेने पहुंचा।

किसकी थी ये अनोखी शादी 
दरअसल यह शादी थी भीलवाड़ा के पथिक नगर के अजय की। अजय की बारात जब निकली तो लोग हैरान थे क्योंकि अजय की बारात  में गाड़ी नहीं बल्कि बैलगाड़ी थी। अब जब शादी की तस्वीर वायरल होने लगी है तो लोग दूल्हे की तारीफ करते नहीं थकते। इस अनोखी शादी की चर्चा चारों तरफ है लेकिन बैलगाड़ी से बारात ले जाने के पीछे एक बड़ी वजह है।



क्यों पुरानी परंपरा को याद किया गया
अजय के पिता उदय लाल माली का कहना है की प्रदूषण बहुत बढ़ रहा है इसलिए उन्होंने तय किया कि अपने बेटे की बारात बैलगाड़ी से ले जाएंगे ताकि लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश मिल सके और साथ ही पुराने समय की यादें भी ताजा हो जाए। अजय की शादी में पांच बैलगाड़ियां थी इन सारी बैलगाड़ियों को फूलों से सजाया गया था जहां-जहां से यह बारात गुजराती लोग हैरत से अजय को देखते रहे।

मुंह मत खोलिए वरना ब्रेकअप हो जाएगा! टैटू बनवाने पर लोगों का फूटा गुस्सा...