कुछ लोगों को  जिम और एक्सरसाइज का नशा चढ़ जाता है।  वह जगह नहीं देखते हैं समय नहीं देखते हैं।  उन्हें सिर्फ अपनी फिटनेस से मतलब होता है।  और ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर यूजर बहुत नाराज हो रहे हैं।

कोलकाता। आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में एक्सरसाइज करना टहलने जाना या किसी भी प्रकार फिजिकल एक्टिविटी करना स्वास्थ्य के लिए बेहतर होता है आमतौर पर इनके लिए जिम बने होते हैं पार्क होते हैं लेकिन एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक की एक्सरसाइज करने की जगह देखकर आपको गुस्सा भी आएगा और आप हैरान भी होंगे।

क्या है वीडियो में
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पे the_only_shahid नाम के अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक युवा के ट्रेन के ऊपर की बर्थ भरा एक्सरसाइज करता है कैप्शन में लिखा है ट्रेनिंग इन ट्रेन। इस युवक को सभी यात्री बहुत गौर से देखते हैं लेकिन इसके ऊपर कोई असर नहीं होता और यह एक्सरसाइज करता रहता है।

View post on Instagram
 

 

लोगों ने दिया रिएक्शन
वीडियो पर अब तक 21 मिलियन व्यूज आ चुके हैं एक मिलियन लोगों ने लाइक किया है और साढ़े सात हजार लोगों ने कमेंट किया है। अकसर ने लिखा वर्कआउट की ओवर एक्टिंग दूसरे यूज़र ने लिखा ट्रेनिंग नहीं तमाशा एक तीसरा यूज़र ने लिखा ऐसा तब होता है जब जिम की मेंबरशिप एक्सपायर हो जाती है।

ये भी पढ़ें

तुम्हारी शादी में बहुत बड़ा ऑर्डर मिला है, छोड़कर नहीं जा सकता- ₹10 के नोट पर इश्कबाज़ी का जवाब......