बॉलीवुड में चल रही #metoo की आंच संस्कारी बाबूजी के नाम से मशहूर एक्टर आलोक नाथ तक पहुंच गई है। आलोकनाथ पर टीवी शो 'तारा' की राइटर और प्रोड्यूसर विनता नंदा ने रेप का आरोप लगाया है। टीवी पर हमेशा आदर्श बाबूजी के रोल में दर्शकों का दिल जीतने वाले आलोक नाथ की ऐसी छवि शायद ही किसी ने सोची होगी। सोशल मीडिया पर आलोक नाथ की जमकर क्लास लगाई जा रही है।

लोगों के साथ-साथ सेलिब्रिटीज का गुस्सा भी आलोक नाथ की इस हरकत पर फूट रहा है। ट्विटर पर यूजर्स ने आलोकनाथ को निशाना साधते हुए बातें करना शुरू कर दी है।

बता दें विनता नंदा ने आलोक नाथ के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया है। विनता ने एक लंबी-चौड़ी फेसबुक पोस्ट के जरिए पूरे मामले को खुलकर पब्लिक में सामने रखा है। विनता ने बिना आलोक नाथ का नाम लिए लिखा, 'उन्होंने मेरे साथ शारीरिक दुर्व्यवहार किया, जब मैं साल 1994 के मशहूर शो 'तारा' के लिए काम कर रही थी। मैं उन दिनों टीवी के नंबर वन शो 'तारा' को लिख रही थी और इसका प्रोडक्शन कर रही थी। वह मेरी लीड गर्ल के पीछे थे। लड़की की उनमें कोई दिलचस्पी नहीं थी।"

 

विनता ने उस शो के दौरान हुई घटना को याद करते हुए कहा, एक सीन के दौरान आलोक सेट पर शराब पीकर आए और उसके बाद शॉट के दौरान टीवी एक्ट्रेस पर गिर पड़े, जिसके बाद एक्ट्रेस ने उन्हें थप्पड़ मारा।