Union Budget 2024: कैंसर के मरीजों की हजारों की होगी सेविंग, कैंसर की 3 दवाएं सस्ती

Bhawana tripathi |  
Published : Jul 23, 2024, 05:12 PM ISTUpdated : Jul 23, 2024, 05:14 PM IST

Union Budget 2024: 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में (Budget 2024) पेश किया। मोदी 3.0 बजट में खासतौर पर कैंसर रोगियों का ध्यान रखा गया। कैंसर की 3 दवाओं से कस्टम ड्यूटी (Customs Duty Exemption on Cancer Drug) पूरी तरह हटाने का फैसला किया गया है। तीनों दवाओं से करीब 10 फीसदी कस्टम ड्यूटी हटा ली गई है। अगर खर्चा जोड़ा जाए तो 1 महीने में कैंसर पेशेंट की दवाओं से हजारों रुपये की अब बचत हो सकेगी। 

PREV
13
Union Budget 2024:  कैंसर के मरीजों की हजारों की होगी सेविंग,  कैंसर की 3 दवाएं सस्ती
1.ट्रैस्टुजुमैब डेरक्सटेकन

ये दवा एक प्रकार की एंटीबॉडी ड्रग है।HER2-पॉजिटिव ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के दौरान ट्रैस्टुजुमैब डेरक्सटेकन का इस्तेमाल किया जाता है। जब ब्रेस्ट कैंसर स्तन के साथ ही शरीर के अन्य भागों में फैल जाता है तो इसे मेटास्टेटिक कहा जाता है। कैंसर की गंभीर स्टेज के ट्रैस्टुजुमैब डेरक्सटेकन दवा मरीज को दी जाती है। अब दवा की कीमत सस्ती हो जाएगी। 

23
2. कैंसर की मेडिसिन ओसिमर्टिनिब

EGFR जीन म्यूटेशन के कारण पैदा हुए कैंसर के इलाज के लिए कैंसर की टारगेट थेरिपी दी जाती है। एपिडर्मल ग्रोथ फैक्टर रिसेप्टर्स के ट्रीटमेंट में ओसिमर्टिनिब दवा इफेक्टिव मानी जाती है। पेशेंट की सर्जरी के बाद जब ट्यूमर को हटा दिया जाता है तो ओसिमर्टिनिब दवा उसे वापस आने से रोकने का काम करता है। नॉन स्मॉल-सेल लंग कैंसर (NSCLC) से बचाव में दवा महत्वपूर्ण योगदान देती है। दवा के सस्ते होने से कैंसर पेशेंट्स को राहत मिल जाएगी।

33
3. डुरवालुमैब

फेफड़ों और पित्त नली के कैंसर में डुरवालुमैब दवा का इस्तेमाल किया जाता है। इम्यूनोथेरेपी मेडिसिन सर्जरी से न हटाए जा पाने वाले टिशू या ऊतक को खत्म करने का काम करती है। डर्वालुमैब इंजेक्शन कीमोथेरेपी एजेंटों के साथ स्मॉल सेल लंग कैंसर ट्रीटमेंट में इस्तेमाल की जाती है।

और पढ़ें: सिर्फ पेट दर्द नहीं, Skin से लेकर Mind तक, पेट खराब होने का देते हैं संकेत

Recommended Stories