अपना भाग्य सुधारने के लिए भगवान शिव पर अर्पित करिए यह खास वस्तुएं

First Published Jul 28, 2019, 5:53 PM IST

शिव पुराण ज्ञान का भंडार है। इसमें मानव जीवन को सुधारने और उसे सुचारु रुप से चलाने के लिए कई उपाय बताए गए हैं। आईए हम आपको शिव पुराण के मुताबिक बताते हैं कि मनुष्य को भगवान शिव पर अर्पित किए जाने वाली किस वस्तु से कैसा पुण्य फल प्राप्त होता है। 

धन प्राप्ति के लिए चढ़ाएं चावल। लेकिन ध्यान रहे कोई चावल टूटा हुआ नहीं होना चाहिए। भगवान को सिर्फ अक्षत यानी बिना टूटा हुआ चावल ही चढ़ाएं
undefined
पापों का नाश करने और शनि बाधा को टालने के लिए तिल चढ़ाएं
undefined
सुख में बढ़ोत्तरी के लिए जौ चढ़ाएं
undefined
भगवान को गेंहूं चढ़ाने से संतति में बढ़ोत्तरी होगी
undefined
भोलेनाथ को जल चढ़ाने से बुखार में लाभ
undefined
विद्यार्थी या तेज दिमाग की इच्छा रखने वाले शक्कर मिला दुग्ध अर्पित करें
undefined
गन्ने का रस चढ़ाने से सभी प्रकार से सुखों की प्राप्ति
undefined
भोलेनाथ को अतिप्रिय है गंगाजल, भोग और मोक्ष दोनों प्रदान करते हैं
undefined
शहद चढ़ाने से टीबी या फेफड़ों से संबंधित बीमारियों में लाभ होता है
undefined
शुद्ध घी चढ़ाने से शारीरिक कमजोरी दूर होती है
undefined
आंकड़ा या आक यानी मदार के फूल अर्पित करने से भगवान खुश होकर मोक्ष प्रदान करते हैं
undefined
गाड़ी खरीदनी है तो भगवान की चमेली के फूलों से पूजा करें
undefined
undefined
शमी के पत्तों से पूजा करने से भगवान प्रसन्न होकर मोक्ष प्रदान करते हैं
undefined
सुंदर पत्नी प्राप्त करने के लिए बेला के फूलों से भगवान शिव का पूजन करें
undefined
जूही के फूल चढ़ाने से कभी खाद्यान्न की कमी नहीं होगी
undefined
कनेर के फूल चढ़ाने से नए कपड़े मिलते हैं
undefined
हरसिंगार के फूलों से सुख समृद्धि में बढ़ोत्तरी होती है
undefined
योग्य पुत्र प्राप्त करने के लिए धतूरे के फूल अर्पित करें
undefined
लाल डंठल वाला धतूरा शिवपूजन के लिए प्रयोग करें, इसे अति शुभ माना गया है
undefined
click me!