अगर आप हैं भोलेनाथ के भक्त लेकिन जानते नहीं कि कैसे करें पूजा, तो जरुर पढ़िए यह आलेख

First Published Jul 25, 2019, 3:57 PM IST

सावन का महीना चल रहा है। बूढ़े हों या जवान सभी शिव की भक्ति में डूबे हुए हैं। हर कोई भोलेनाथ को प्रसन्न करना चाहता है। लेकिन हर किसी को उनकी पूजा का तरीका मालूम नहीं होता। ऐसे में माय नेशन आपको बताएगा कि कैसे करें भोलेनाथ की भक्ति
 

सावन के महीने में स्वयं को शुद्ध करके मंदिर में स्थापित शिवलिंग या घर में शिव प्रतिमा पर जल अर्पित करें।
undefined
फिर शिवलिंग या विग्रह पर कच्चा दूध चढ़ाएं।इसके बाद फिर से शुद्ध जल अर्पित करें।
undefined
उसके बाद भगवान शिव को बेल के पत्ते और पुष्प अर्पित करें।
undefined
भोलेनाथ को आंकड़े यानी मदार या आक के फूल बहुत पसंद हैं। इसके साथ उन्हें धतूरा भी चढ़ाएं
undefined
उसके भगवान के विग्रह के सामने शुद्ध घी का दिया जलाएं
undefined
फिर शिवजी को उपलब्ध फलों का भोग लगाएं
undefined
इसके बाद शिवजी की आरती गाएं
undefined
आखिर में भगवान शिव से अपने अपराधों के लिए क्षमा प्रार्थना करते हुए मनोकामना की पूर्ति के लिए याचना करें।
undefined
click me!