Bageshwar Baba: बागेश्वर बाबा के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सभा में अक्सर कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जो किसी को भी चकित कर सकता है। ऐसा ही एक किस्सा पिछले दिनों देखने में आया, जब बाबा ने लाखों की भीड़ में एक प्रेत बाधित व्यक्ति को ढूंढ निकाला।
उज्जैन. बागेश्वर बाबा (Bageshwar Baba) के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) बागेश्वर सरकार (Bageshwar Sarkar) के नाम से दरबार लगाते हैं। इस दरबार में कई बार ऐसे दृश्य देखने को मिलते हैं, जिसे देखकर कोई भी आम आदमी डर सकता है। बागेश्वर बाबा का ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है, जिसमें बाबा लाखों की भीड़ में एक युवक को बुलाते हैं। क्या है इस वीडियों में आगे जानिए…
जब बाबा ने बुलाया एक युवक को
वीडियो में दिखाया गया है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने आसन पर बैठे हैं और वहीं से उन्होंने कहा कि यहां एक पुष्पेंद्र नामक युवक बैठा है जो पीले कपड़े पहना हुआ है। वो उठकर हमारे पास आ जाए। बाबा के इतना कहते ही सामने लाखों में भीड़ में एक युवक उठा जिसमें पीली टी-शर्ट पहनी हुई थी और बाबा के पास जाने लगा।
रास्ते में झूमने लगा युवक
वो युवक जब बागेश्वर बाबा के पास जा रहा था, तभी वो अजीब तरीके से अपने सिर को झटकने लगा। ऐसा लग रहा था कि उस पर किसी ऊपरी बाधा का असर है। जब वो मंच पर पहुंचा तो बागेश्वर बाबा ने सेनापति से उसे शांत करने को कहा। इतना कहने पर वो युवक एकदम शांत होकर बाबा के पास बैठ गया। उसने बताया कि वो दतिया से यहां आया है।
बाबा ने पूछी मन की बात
बागेश्वर बाबा द्वारा कुछ सवाल पूछने पर युवक फिर से झूमने लगा। तभी बाबा ने सेनापति से कहा कि इसका शरीर छुड़वा दिया जाए। इतना बोलते ही वो युवक एकदम शांत होकर बैठ गया। इसके बाद बाबा ने पूछा कि ’तुम्हारे मन में यदि कोई सवाल हो तो पूछ सकते है, लेकिन युवक ने कुछ भी नहीं पूछा।
बाबा ने बताई राज की बातें
इसके बाद बाबा ने पर्चे पर कुछ लिखा और बताया कि ‘तुम्हारे ऊपर एक देवता की सवारी आती है, जिनका वाहन घोड़ा है, इसके अलावा तुम प्रेत बाधा से भी पीड़ित हो। साथ ही तुम्हारे मन में आने वाले भविष्य को लेकर भी कई प्रश्न हैं।’ युवक ने जब ये बातें सुनीं तो माना कि बाबा ने जो कुछ भी कहा है वो सच है।
बाबा ने बताया उपाय
बागेश्वर बाबा ने बताया कि ‘तुम एक मिट्टी के घोड़ा बनाकर घर में रखो, इससे तुम पर देवता की कृपा बनी रहेगी। साथ ही समय-समय पर उन देवता के स्थान पर भी जाया करो, इससे तुम्हारे हर इच्छा पूरी होगी और भगवान की कृपा बनी रहेगी। देवता के आशीर्वाद से सबसे पहले तुम अपना भला करो। इसके बाद बाबा उससे कहते हैं कि तुम्हारा कल्याण होगा। युवक बाबा से पर्चा लेकर वहां से चला जाता है।
ये भी पढ़ें-
बागेश्वर धाम आई लड़की ने बताई अपनी आपबीती, जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश
किन घरों को छोड़कर चली जाती हैं देवी लक्ष्मी? जानें बागेश्वर बाबा से