प्रेमानंद महाराज: कौन-से 2 काम अधूरे छोड़कर मरे तो दोबारा जन्म लेना पड़ेगा?

By Manish MehareleFirst Published Mar 9, 2024, 4:37 PM IST
Highlights

Premanand Maharaj Vrindavan: प्रेमानंद महाराज प्रतिदिन हजारों लोगों के मन की दुविधा दूर करते हैं और लाइफ मैनेजमेंट के सूत्र भी बताते हैं। उनके समझाने का तरीका इतना सहज है कि किसी को भी उनकी बात आसानी से समझ में आ जाती है।
 

Life Management Of Premanand Maharaj Vrindavan: वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के कईं वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इन विडियो में महाराज श्री अच्छी-अच्छी बातें अपने भक्तों को बताते दिखते हैं। उनकी इन बातों को अगर जीवन में उतार लिया जाए तो मृत्यु के बाद आत्मा को शांति मिल सकती है। पिछले दिनों एक वायरल एक विडियो में महाराज श्री अपने भक्तों को बता रहे हैं कि कौन-से 2 काम अधूरे नहीं छोड़ना चाहिए, नहीं तो उन्हें पूरा करने के लए दोबारा जन्म लेना पड़ता है। आगे जानिए कौन-से हैं वो 2 काम…

कर्ज कभी अधूरा न छोड़ें 
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, अक्सर लोग किसी से पैसा उधार लेकर लौटाते नहीं है। यह सबसे बड़ी मूर्खता है। अगर आपने कभी किसी से पैसा उधार लिया है तो उसे मरने से पहले जरूर चुका दें। अगर ऐसा नहीं किया तो उस पैसे को चुकाने के लिए आपको अन्य योनियों में जन्म लेकर उसे चुकाना पड़ेगा। 

पाप कभी अधूरा न छोड़ें
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, यदि आपसे जाने-अनजाने में कोई पाप कर्म हो गया है तो इससे मुक्ति के लिए इसी जन्म में प्रयास करें ताकि ये पाप इसी जन्म में खत्म हो जाए। अगर ऐसा नहीं किया तो दूसरी हीन योनियों में जन्म लेकर उस पाप का निपटारा करना पड़ेगा। ये स्थिति बहुत दुखदायी भी हो सकती है।

ब्याज की तरह बढ़ती हैं ये चीजें
प्रेमानंद महाराज के अनुसार,  कर्जा और पाप- ये दोनों समय के साथ लगातार बढ़ती रहती है यानी अगर आपके किसी से 100 रूपया उधार लिया है और समय पर नहीं चुकाया है तो भविष्य में आपको इससे कईं गुना पैसे का नुकसान किसी न किसी रूप में हो सकता है। पाप कर्मों में भी ऐसा ही है, इसमें छोटे से पाप का बहुत बड़ा और भयानक दंड मिलता है।
  
ये भी पढ़ें-

प्रेमानंद महाराज पीले के अलावा और किसी रंग को कपड़े क्यों नहीं पहनते?


‘पत्नी पसंद नहीं, दूसरी स्त्रियों के प्रति आकर्षण है, क्या करूं?
 

click me!