Rajan Prakash

  • All
  • 7 NEWS
7 Stories by Rajan Prakash
Asianet Image

मगध इलाके के बेताज बादशाह छोटे सरकार की ‘अनंत’ कथा

Apr 21 2019, 01:04 PM IST

तगड़ी कदकाठी और रोबदार मूंछों वाला व्यक्ति, जिसे कई बार रात में भी आंखों पर काला चश्मा सिर पर काउबॉय हैट लगाए सिगरेट फूंकते देखा जा सकता है। सोनपुर पशुमेले में जिसकी गायों के गले दो सौ से ढाई सौ ग्राम सोने की चेन लटकी रहती है. जो हाथी घोड़ों के साथ अजगर पालने का भी शौकीन है. एक ऐसा शख्स जो बचपन में घर-बार छोड़कर साधु बन चुका था. लेकिन आज उसपर संगीन अपराधों के बेहिसाब मुकदमे चल रहे हैं. वर्तमान लोकसभा चुनाव में उसने अपनी पत्नी नीलम देवी को मुंगेर लोकसभा सीट से कांग्रेस का टिकट दिलवाया है। नाम है अनंत सिंह उर्फ छोटे सरकार...

Top Stories