देहरादून। 8 दिसंबर को कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की स्मृति में पूर्व सांसद तरुण विजय ने कैलेंडर बनवाए हैं। इन कैलेंडर में अन्य शहीदों का भी उल्लेख किया गया है। हमारा नायक, हमारा सम्मान नाम से जनरल बिपिन रावत की स्मृति में वीर सैनिकों के ये कैलेंडर पूर्व सांसद ने गोर्खाली सुधार सभा को प्रदान किए हैं। 

cds bipin rawat calendar helicopter crash dekhradun ex mp tarun vijay

तरुण विजय शहीदों के सम्मान में अलग तरह के प्रयास करते रहते हैं। उन्होंने शहीदों के सम्मान में अपनी निधि से देहरादून के चीड़बाढ़ में शौर्यस्थल का निर्माण भी कराया है। शहीदों के सम्मान में कैलेंडर बनवाने पर गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थाना ने पूर्व सांसद का आभार जताया है। 

हेलिकॉप्टर क्रैश में हुई थी 13 लोगों की मौत 

cds bipin rawat calendar helicopter crash dekhradun ex mp tarun vijay

कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में 13 लोगों की मौत हुई थी। इस हादसे की जांच में सामने आया है कि खराब मौसम की वजह से हेलिकॉप्टर अनियंत्रित हुआ था। इसमें तकनीकी या मानवीय चूक की संभावनाओं से इंकार किया गया है।

क्या है गोर्खाली सभा 
17 अप्रैल 1938 को देहरादून में गोरखा समुदाय के लोगों ने गोरखा सुधार सभा की स्थापना की गई थी। इस सभा का काम अनाथों, निराश्रितों और समुदाय के अन्य जरूरतमंद सदस्यों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना और धन एकत्रित करना है। यह समुदाय के सदस्यों के सामाजिक और शैक्षिक कल्याण को और बढ़ावा देने के लिए योजनाओं को तैयार करता है।