मध्यप्रदेश। आमतौर पर अपने सांप को दूध पिलाते देखा होगा लेकिन मिनरल वाटर पीते हुए कभी किसी सांप को देखा है , अगर नहीं देखा है तो इस आर्टिकल को पढ़िए जिसमें एक बहुत ही जहरीले सांप को एक शख्स ने मिनरल वाटर पिलाया और सांप इतना प्यासा था की पूरी बोतल पी गया।

अनाज के गोदाम में मिला खतरनाक कोबरा
मध्य प्रदेश के बैतूल में मुलताई जिला है जहां अनाज व्यापारी वीरेंद्र अग्रवाल के घर पर एक खतरनाक कोबरा अनाज की बोरियों के बीच में बैठा हुआ था। गोदाम में सांप मिलने की सूचना पर हड़कम्प मच गया। आनन फानन  में लोगों ने स्नेक रेस्क्यू टीम को बुलाया। हालांकि सांप थोड़ा परेशान लग रहा था लेकिन ज़हरीला जानवर है तो डर तो लाज़िम है। 


घबराया हुआ था कोबरा
सांप को रेस्क्यू करने पहुंचे सर्प मित्र श्रीकांत ने मौके पर पहुंच कर सांप को रेस्क्यू किया और उसे ले जाकर जंगल में छोड़ दिया लेकिन इस दौरान उन्होंने महसूस किया कि आमतौर पर जब सांप को रेस्क्यू करो तो वह हमला करते हैं, अटैक मोड में होते हैं।  लेकिन यह सांप काफी डरा और घबराया हुआ था। श्रीकांत ने पानी की बोतल निकाली और सांप को मिनरल वाटर पिलाना शुरू किया और सांप ने भी गटागट पानी पीना शुरू कर दिया।

वीडियो हुआ वायरल 
अब सांप को पानी पिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया , और लोग इस वीडियो को हैरानी से देख रहे हैं। क्योंकि आम तौर पर आपने सांप को दूध पिलाने का वीडियो देखा होगा। लेकिन मिनरल वाटर कोई सांप अगर पिए तो वाकई यह आश्चर्य की बात है। श्रीकांत ने जिस सांप को रेस्क्यू किया वह इतना खतरनाक होता है कि अगर किसी को काट ले तो चंद मिनट में मौत हो जाती है।

ये भी पढ़े

यूपी पुलिस परीक्षा में Sunny Leone का एडमिट कार्ड, लोग बोले-जिस थाने में पोस्टिंग होगी,अपराधी स्वयं ...